India vs Bangladesh, Ind vs Ban 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की सीरीज का पहला आखिरी टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने बांग्लादेश पर 68 रन की बढ़त बना ली है। भारत की ओऱ से कप्तान विराट कोहली 59 और अजिंक्य रहाणे 23 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा था। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। जबकि रोहित शर्मा सिर्फ 21 रन जोड़ सकें। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 अहम रन की साझेदारी हुई, लेकिन इबादत हुसैन ने पुजारा को आउट कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। पुजारा 55 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से तेज गेदंबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। इशांत शर्मा ने टीम के लिए सबसे अधिक 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद शमी 2 और उमेश यादव 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 17 के स्कोर पर ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे।
इशांत शर्मा ने इमरुल कायेस के रूप में टीम तो पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उमेश यादव ने मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन को पवेलियन भेजने का काम किया। मुशफिकुर रहीम भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें, रहीम को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
India vs Bangladesh 2nd Test Live Cricket Score: Watch Here
शादमान इस्लाम 52 गेंद पर 29 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। महमुदूल्लाह ने लिटन दास के साथ कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन इशांत की गेंद पर महमुदूल्लाह भी कैच आउट हो गए। 6 के स्कोर महमुदूल्लाह का कैच साहा ने पकड़ा। लंच के बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और 100 के भीतर टीम ने 8 विकेट खो दिए थे।
भारत-बांग्लादेश 2nd Test: जानिए दूसरे दिन कितनी मजबूत होगी टीम इंडिया की बढ़त
वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड 106 पारियों में, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 110 पारियों में, आस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर 116 पारियों में और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 130 पारियों में 5000 रन पूरा किया था।
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 अहम रन की साझेदारी हुई, लेकिन इबादत हुसैन ने पुजारा को आउट कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। पुजारा 55 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली की कप्तान के रूप में यह केवल 86वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने कप्तान के रूप में 97 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।
कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ाकर बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में छठे नंबर पहुंच गए हैं।
इबादत हुसैन की गेंद पर सिंगल लेकर पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने 91 गेंदों में अपना पचास रन पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके भी निकले।
कप्तान विराट कोहली के पास यहां बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा। वह तेज गति से रनों की रफ्तार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कोहली के अलावा पुजारा भी बेहतर लय में हैं।
पुजारा और रोहित की समजबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय पारी 100 के पार पहुंच गई है। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 50 से उपर रनों की साझेदारी हो चुकी है।
कोहली और पुजारा के बीच 49 गेंद नें 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। कोहली अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगा चुके हैं तो वहीं पुजारा के बल्ले से 6 चौके निकले हैं।
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा तेज गति से रन बनाने का काम कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 22 गेंद में 19 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इबादत हुसैन की गेंद पर रोहित शर्मा शॉट लगाने से चूक गए और गेंद जाकर सीधी पैड पर लगी। अंपायर के आउट करार देने के बाद रोहित ने डीआरएस का यूज किया, जिसमें वह आउट पाए गए।
सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले सहित भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया जहां देश का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तेंदुलकर, कुंबले, हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने इस ऐतिहासिक मैदान से जुड़े खास पलों को याद किया जिनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 1993 में हीरो कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 का टेस्ट मैच भी शामिल है।
टी ब्रेक तक भारत ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश के स्कोर से भारत अब भी 71 रन पीछे है।
पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम का रन रेट नीचे की ओर गिरा है। चेतेश्वर पुजारा समय ले रहे हैं। वहीं मयंक के आउट होने के बाद रोहित भी किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाह रहे हैं।
अल-अमीन हुसैन ने बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। हुसैन की गेंद पर मयंक शॉट लगाने की कोशिश में मेहदी हसन को अपना कैच थमा बैठे।
अबु जायद पहले टेस्ट मैच में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक आज भी उनसे विकेटों की उम्मीद कर रहे होंगे।
अल-अमीन हुसैन के ओवर में मयंक अग्रवाल ने चोके के साथ अपना और टीम का खाता खोला। मयंक ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया।
बांग्लादेश की पारी 106 रन पर समाप्त होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर नजर रहेगी। भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम को बेहतर शुरुआत देना चाहेंगे।
मेहदी हसन भी बांग्लादेश की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। वे महज 13 रन के स्कोर पर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने स्क्वायर मिड विकेट पर इशांत शर्मा की गेंद पर उन्हें लपका। इशांत के 4 विकेट हो गए हैं।
इबादत के आउट होने पर मेहदी हसन क्रीज पर आए। मेहदी अपनी टीम केे आखिरी एकादश में शामिल नहीं हैं, लेकिन लिटन दास के रिटायर्ड हर्ट होने पर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है। वे लिटन के concussion substitute के तौर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी है। लंच के बाद के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर इशांत शर्मा ने इबादत हुसैन को बोल्ड किया। इशांत की इस अंदर आती गेंद को इबादत समझ नहीं पाए और गेंद उनका विकेट ले उड़ी। इशांत इस मैच में अब तक 3 विकेट ले चुके हैं।
नईम हसन और इबादत हुसैन लंच के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ चुके हैं। बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पहले सेशन के दौरान बेहद निराशाजनकर प्रदर्शन किया है।
पहला सेशन भारत के नाम रहा है, भारत ने लंच तक 6 विकेट झटकर बांग्लादेश को बैकफुट पर भेजने का काम किया। भारत दूसरे सेशन में जल्द से जल्द बांग्लादेश को ऑल आउट करना चाहेगा।
लिटन दास 24 रन बनाकर रिटायर हर्ट होकर वापस लौट गए हैं। अंपायर ने टी ब्रेक लेने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम फिलहाल मुसीबतों से घिरी हुई है।
लिटन दास और महमुदूल्लाह के बीच 22 रन की साझेदारी को इशांत शर्मा ने तोड़ा। इशांत की गेंद पर महमुदूल्लाह का कैच साहा ने पकड़ा। बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ती हुई।
बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश पहले सेशन में अधिक से अधिक विकेट झटककर बांग्लादेश को बैकफुट पर लाने की होगी।
भारतीय तेज गेंदबाज की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम एक छोर से रन बना रहे हैं।
उमेश यादव ने एक ही ओवर में मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन को पवेलियन भेजने का काम किया। यादव की गेंद को समझने में मिथुन भूल कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए।
ऋद्धिमान साहा अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं। साहा मोहम्मद शमी की बाहर जाती हुई गेंदों को डाइव लगाकर रोकने का काम बखूबी कर रहे हैं।
बांग्लादेश का पहला विकेट गिर चुका है। उसके ओपनर इमरुल इस्लाम 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इशांत शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। बांग्लादेश ने न सिर्फ इमरुल का विकेट गंवाया, बल्कि DRS भी गंवा दिया।
बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही, लेकिन चौथे ओवर में ही उसके ओपनर शादमान इस्लाम ने हाथ दिखाने शुरू कर दिए। चौथा ओवर उमेेश यादव ने फेंका। इस ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर शादमान ने चौका जड़ा।
दूसरा ओवर उमेश यादव ने फेंका। स्ट्राइक पर इमरुल कायेस थे। उन्होंने दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। इमरुल पिंक बॉल पर पहला रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए।
पहला ओवर इशांत शर्मा लेकर आए। बांग्लादेश की ओर से इमरुल कायेस और शादमान इस्लाम ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, दोनों ही पहले ओवर में कोई रन नहीं बना पाए।
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसन, अबु जायद, अल-अमीन हुसैन, इबादत हुसैन।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।