India vs Bangladesh, Ind vs Ban 2nd Test: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बांग्लादेश पर अपना शिकंजा कस लिया है। बांग्लादेश पहली पारी की लीड से 59 रन पीछे थी। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम 59 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 152 रन बनाने में कामयाब रही। इशांत शर्मा ने पहले ओवर में शादनाम इस्लाम को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शादनाम खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान मोमिनुल हक इशांत शर्मा की गेंद पर साहा को कैच थमा बैठे। टी-ब्रेक के तुरंत बाद उमेश यादव ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उमेश यादव की गेंद पर मोहम्मद मिथुन गलत शॉट खेलकर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हो गए। मिथुन के बाद इमरुल कयास भी इशांत शर्मा की गेंद पर स्लीप में खड़े कोहली को कैच दे बैठे। इमरुल 15 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs BAN, 2nd Test: डे-नाइट टेस्ट में चला विराट कोहली का बल्ला, जड़ा टेस्ट करियर का 27वां शतक
कप्तान विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए जिनकी शानदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन 9 विकेट खोकर 347 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद पारी को घोषित कर दिया। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त बना ली थी।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे अर्धशतक बनाकर ताजुल इस्लाम की गेंद पर इबादत हुसैन को कैच दे बैठे। भारत को रहाणे के रूप में दूसरे दिन का पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया। हालांकि, वे इसे दोहरे शतक में नहीं बदल पाए। इबादत हुसैन की गेंद पर ताजुल इस्लाम ने कोहली का शानदार कैच लपका। कोहली 136 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश पहली पारी की लीड से 59 रन पीछे थी। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम 59 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 152 रन बनाने में कामयाब रही।
अश्विन की गेंद पर अंपायर ने रहीम को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। डीआएस लेने पर पाया गया कि गेंद रहीम के गलव्स से लगकर गई है। जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
मेहदी हसन को आउट कर इशांत ने अपनी चौथी सफलता हासिल की। इशांत इस मैच में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं। इशांत के पास इस मैच में दस या उससे अधिक विकेट लेने का शानदार मौका होगा।
मुश्फिकुर रहीम ने इशांत शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। रहीम ने एक छोर से बांग्लादेश को संभाले रखा है। हालांकि, भारतीय पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश अभी भी 112 रन पीछे है।
महमूदुल्लाह अच्छी लय में बल्लेबाजी कर थे, लेकिन वह 41 गेंद में 39 रन बनाकर रिटायर हर्ट होकर बाहर चले गए। मेहदी हसन उनकी जगह खेलने आए और रहीम का अच्छा साथ दे रहे हैं।
महमूदुल्लाह चोट की वजह से बाहर गए और उनकी जगह मेहदी हसन बल्लेबाजी करने आए हैं। दूसरी छोर पर रहीम लगातार रन बना रहे हैं। बांग्लादेश की टीम वापसी करती हुई।
मुश्फिकुर को लेकर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। अंपायर ने आउट का इशारा दिया, लेकिन रिव्यू लेने पर वह नॉट आउट पाए गए। इस तरह डीआरएस ने रहीम को आउट होने से बचा लिया।
महमूदुल्लाह अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 34 गेंद में 6 चौकों की मदद से महमूदुल्लाह ने 32 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश इस साझेदारी को और बड़ा बनाना चाहेगी।
महमूदुल्लाह और रहीम के बीच 42 गेंद में 47 रन की साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों ही बल्लेबाज बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। बांग्लादेश 61 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी है।
इशांत शर्मा 12 साल बाद घरेलू मैदान में एक पारी के अंदर 5 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इशांत विंडीज के खिलाफ एक मैच के दौरान 10 विकेट ले चुके हैं। आज वह एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।
मिथुन के बाद इमरुल कयास भी इशांत शर्मा की गेंद पर स्लीप में खड़े कोहली को कैच दे बैठे। इमरुल 15 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने 13 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिया है।
टी-ब्रेक के तुरंत बाद उमेश यादव ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उमेश यादव की गेंद पर मोहम्मद मिथुन गलत शॉट खेलकर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हो गए।
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टी-ब्रेक तक भारत ने बांग्लादेश पर अपना शिकंजा कस लिया है। बांग्लादेश पहली पारी की लीड से 234 रन पीछे है।
इशांत शर्मा की गेंद पर मिथुन की हेलमेट पर गेंद लगी। मैदान पर फिजियो ने आकर मिथुन की जांच की। अच्छी खबर यह है कि मिथुन ठीक है और वह आगे खेलना जारी रखेंगे।
कप्तान मोमिनुल हक इशांत शर्मा की गेंद पर साहा को कैच थमा बैठे। भारत ने दो के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं। भारत मजबूत स्थिति में है।
इशांत शर्मा ने पहले ओवर में शादनाम इस्लाम को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शादनाम खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 9 विकेट खोकर 347 रन के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त बना ली है।
उमेश यादव के बाद इशांत शर्मा भी जल्द ही पवेलियन लौैट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। शमीा 5 गेंद में एक चौके और एक छक्का जड़कर 10 रन बना लिए हैं।
आऱ अश्विन के बाद उमेश यादव भी कुछ खास नहीं कर सकें। उमेश यादव खाता खोले बिना ही अबू जायद की गेंद पर स्लीप के हाथों कैच आउट हो गए।
आर अश्विन अल अमीन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। अश्विन ने डीआरएस का प्रयोग किया, लेकिन अंपायर कॉल्स होने के कारण वह आउट करार दिए गए।
पारी का 85वां ओवर इबादत हुसैन लेकर आए। उनके इस ओवर से टीम इंडिया ने 17 रन बटोरे। रविचंद्रन अश्विन ने 2 चौके जड़े। 2 चौके बाई के कारण आए। बांग्लादेश की फील्डिंग बहुत खराब दिख रही है।
इस मैच में दर्शकों को अब तक ऋद्धिमान साहा, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ताजुल इस्लाम को शानदार कैच पकड़ते हुए देखने को मिले हैं। हालांकि, वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि इन सबमें रोहित शर्मा का दूसरी स्लिप से कूदते हुए पहली स्लिप पर लिया गया कैच सबसे शानदार था।
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने कप्तान विराट कोहली का विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया। कोहली 136 रन बनाकर तैजुल इस्लाम के हाथों कैच आउट हो गए।
लंच के तुरंत बाद अबू जायद की गेंद पर रविंद्र जडेजा क्लीन बोल्ड हो गए। जडेजा 41 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा के बाद साहा बल्लेबाजी करने आए हैं।
कोहली 130 रन और रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर सिमट गयी थी जिससे भारतीय टीम ने अभी अपनी कुल बढ़त 183 रन की कर ली है।
बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दौरान भी कोहली अपनी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में हैं। फैंस के साथ-साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी भी कोहली की बल्लेबाजी का लुप्त उठाते नजर आए।
पिछले 10 ओवर में भारत ने 41 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। इसके साथ बांग्लादेश पर भारत ने 183 रन की लीड बना चुकी है।
रविंद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच 75 गेंद में 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने बांग्लादेश पर 175 रन की लीड बना ली है। कोहली दोहरा शतक लगाना चाहेंगे।
अबू जायद के ओवर में चार लगातार चौके लगाकर कोहली ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। अब वह बड़े शॉट की ओर अधिक से अधिक ध्यान दे रहे हैं। कोहली 123 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया। कोहली ने सौ रन को पूरा करने के लिए 159 गेंदों का सामना किया।
विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे करके नयी उपलब्धि हासिल की और उन्होंने सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड भी बनाया।
रहाणे के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं। जडेजा को साहा से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है। ऐसे में जडेजा की कोशिश यहां लंबी पारी खेलने की होगी।
अजिंक्य रहाणे अर्धशतक बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर इबादत हुसैन को कैच दे बैठे। भारत को रहाणे के रूप में दूसरे दिन का पहला झटका लगा।
कोहली अगर शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह डे-नाइट टेस्ट में भारत की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट शतक से महज 17 रन दूर हैं।
भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। यही नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ उसकी लीड 100 रन से ज्यादा की हो गई है। विराट कोहली 80 रन पर खेल रहे हैं। अब वे अपने 27वेें टेस्ट शतक से महज 20 रन दूर हैं।
विराट कोहली अब तक अपनी पारी में 11 चौके जड़ चुके हैं। दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे भी तेजी से रन बनाने में जुटे हैं। वे 43 गेंद पर 29 रन बना चुके हैं। दोनों का स्ट्राइक रेट 65% से ज्यादा है।
दूसरे दिन का पहला ओवर अल-अमीन हुसैन फेंकने आए। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया। दूसरा ओवर ताजुल इस्लाम ने फेंका। इस ओवर में विराट कोहली ने 5 रन लिए। विराट कोहली की नजर अपने 27वें टेस्ट शतक पर लग रही है।
इशांत शर्मा ने 12 साल बाद पारी में 5 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया के लिए भारत में चौथी बार किसी गेंदबाज ने 10वीं बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में ऋद्धिमान साहा ने भी विकेट के पीछे अपने शिकारों की संख्या 100 के पार कर ली।
दूसरे दिन का खेल शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का समय रह गया है। पहले दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर रही। अब यह देखना अहम होगा कि दूसरे दिन भारतीय कितनी जल्दी अपने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाती है।