बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 41 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने पारी को संभालते हुए 10 ओवर के अंदर ही भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान नितीश रेड्डी ने करियर के दूसरे ही मैच में गर्दा मचा दिया। उन्होंने इस मैच में 34 गेंद में 74 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली।
नितीश ने खेली तूफानी पारी
नितीश रेड्डी ने इस दौरान अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। नितीश रेड्डी ने इस दौरान 217.65 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। नितीश ने रिंकू के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। नितीश जिस खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखते हुए यही लग रहा था कि वह आज अपना पहला इंटरनेशनल शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन मुस्तफिजुर रहीम की एक गेंद पर चकमा खाते हुए वह कैच आउट हो गए।
पंत और रोहित के क्लब में नितीश की एंट्री
नितीश रेड्डी ने अपनी इस पारी के जरिए कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इस दौरान नितीश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के क्लब में शामिल हो गए। दरअसल, नितीश भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में 50+ का स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज हो गए। नितीश ने 21 साल और 136 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।
इस लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे उपर हैं। रोहित ने 2007 में 20 साल 143 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 50 रन की पारी खेली थी। यह पारी 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आई थी। ऋषभ पंत ने साल 2018 में 21 साल 38 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में 58 रन की पारी खेली थी।
नितीश ने अपनी इस पारी से बनाए अन्य रिकॉर्ड
21 साल की उम्र में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
नितिश कुमार रेड्डी- 7
यशस्वी जायसवाल- 7
तिलक वर्मा- 6
ऋषभ पंत – 4
भारत के लिए टी20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (संयुक्त रूप से)
युवराज सिंह ने 2007 में एक ओवर में 36 रन बनाए थे।
रोहित और रिंकू ने 2024 में एक ओवर में 36 रन बटोरे थे।
ऋतुराज और तिलक वर्मा ने 2023 में एक ओवर में 30 रन बटोरे थे।
रोहित शर्मा ने इसी साल एक ओवर में 29 रन भी ठोके थे।
नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने आज के मैच में एक ओवर में 26 रन बटोरे।