India vs Bangladesh 1st Test Playing 11 Updates Hindi: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से पहला टेस्ट शुरू हो गया। भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 14 से 18 तक और दूसरा टेस्ट 22 से 26 तक खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरमाजूदगी में टीम का कमान केएल राहुल को दिया गया है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी चोट के चलते पहले ही बाहर हो गए हैं।

पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले चटगांव नहीं पहुंच पाए जयदेव उनादकट

भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हुए, क्योंकि वीजा कारणों से वह अब तक चटगांव नहीं पहुंच पाए हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार उनादकट के वीजा दस्तावेज अभी तैयार नहीं हैं। सूत्रों ने कहा,‘उनादकट पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यहां नहीं पहुंच पाएंगे। यदि वीजा से जुड़ा मसला सुलझ भी जाता है तब भी वह टेस्ट मैच शुरू होने के बाद ही यहां पहुंच पाएंगे।’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI Of Both The Teams)

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन।

Live Updates

India Playing XI: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने संभाली कमान

08:58 (IST) 14 Dec 2022
Bangladesh Playing 11: बंग्लादेश की प्लेइंग 11

जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन।

08:57 (IST) 14 Dec 2022
Team India Playing 11: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

08:56 (IST) 14 Dec 2022
IND vs BAN Playing 11: टीम इंडिया और बंंग्लादेश प्लेइंग 11

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के साथ उतरी है। वहीं अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव तीन स्पिनर्स हैं। बांग्लादेश की तरफ से जाकिर हसन डेब्यू कर रहे हैं। कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें कैप दिया।

21:09 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: इन गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

तेज गेंदबाज इबादत हुसैन, शरीफुल इस्लाम के अलावा स्पिनर शाकिब और ताइजुल इस्लाम पर भारत के खिलाफ टीम को पहली जीत दिलाने का दारोमदार होगा। बांग्लादेश की बल्लेबाजी हालांकि मजबूत है। कप्तान शाकिब के नाम चार हजार से अधिक रन दर्ज हैं। मुशफिकुर रहीम ने भी पांच हजार से अधिक रन बनाए हैं। पूर्व कप्तान मोमिनुल हक की मौजूदगी बल्लेबाजी को मजबूत करती है।

20:45 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: पिछले 22 साल से भारत के खिलाफ नहीं जीता बांग्लादेश

जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो टीम पिछले 22 साल से भारत के खिलाफ जीत के इंतजार को खत्म करना चाहेगी। पारंपरिक प्रारूप में बांग्लादेश के पास स्वदेश में खेलते हुए भी ऐसे गेंदबाज नहीं रहे जो विरोधी टीम को लगातार परेशान कर सकें।

20:04 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: वसीम जाफर चाहते हैं 3 स्पिनर के साथ उतरे भारत

वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। इसमें उन्होंने तीन स्पिनर्स को जगह दी है। उनकी प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

19:52 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी में होगा टॉस

ऋषभ पंत एक बार फिर विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे क्योंकि इस प्रारूप में उनके आंकड़े काफी प्रभावी हैं। तेज गेंदबाजी में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज पर दारोमदार होगा। अगर तीसरे स्पिनर पर तीसरे तेज गेंदबाज को तरजीह मिलती है जो बेहद सफल घरेलू गेंदबाज जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी में से एक खेलता हुआ नजर आएगा।

19:29 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: केएल राहुल और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के प्रारूप में राहुल के प्रदर्शन में गिरावट आई है और उन्हें बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। शुभमन गिल और राहुल पारी का आगाज करेंगे जबकि मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे।

19:18 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: केएल राहुल की भविष्य की कप्तानी भी दांव पर

पिछले एक साल में राहुल अपनी कप्तानी से प्रभावित करने में काफी सफल नहीं रहे हैं। उनकी भविष्य की कप्तानी इस श्रृंखला में प्रदर्शन पर काफी हद तक निर्भर करेगी। सोमवार का ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर केएल राहुल ने स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलेगी। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या उनका यह प्रयोग सफल होता है या नहीं।

18:50 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: सौरभ कुमार को क्या मिलेगा डेब्यू का मौका

यह देखना होगा कि अगर भारत तीन स्पिनर के साथ उतरता है तो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या फिर बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार पदार्पण करने में सफल रहेंगे। बांग्लादेश ए के खिलाफ हाल में हुई दो अनौपचारिक टेस्ट की श्रृंखला में सौरभ ने भारत ए के लिए 15 विकेट चटकाए थे।

18:37 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को करनी होगी माथा-पच्ची

बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में दूसरी पसंद होने के बावजूद अक्षर पटेल ने पिछले दो सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर फिट रहते हैं तो भारत की अंतिम एकादश में 10 खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है। भारतीय थिंक टैंक में शामिल दो राहुल- कप्तान केएल और मुख्य कोच द्रविड़ को सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह करना है कि टीम तीन तेज गेंदबाजों के सात उतरेगी या तीसरे स्पिनर को तरजीह देगी।

18:18 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: भारत को खल सकती है रविंद्र जडेजा की कमी

बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत को नहीं हरा पाया है। इस तरह की विकेटों पर जडेजा की गैरमौजूदगी से भारत बैकफुट पर होगा विशेषकर तब जब विरोधी टीम तीसरी या चौथी पारी में बल्लेबाजी करेगी। जडेजा-अश्विन की जोड़ी उपमहाद्वीप की पिच पर कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों पर कहर बरपा सकती थी।

17:29 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: शुरुआत में बल्लेबाजों और बाद में स्पिनर्स को मदद करेगी जहूर अहमद स्टेडियम की पिच

जहूर अहमद स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल रहती है, जबकि मैच के अंतिम दिनों में स्पिन गेंदबाजों को मदद भी मिलती है। भारत टेस्ट प्रारूप में प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा लेकिन रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी को टीम को नुकसान हो सकता है।

17:03 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: साउथ अफ्रीका के जीतने से भारत को नुकसान

17 दिसंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो भारत दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका का मैच ड्रॉ रहा तो भी भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। साउथ अफ्रीका के जीतने पर भारत तीसरे नंबर पर रहेगा।

16:59 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत कैसे खेल सकती है फाइनल

भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर दोनों मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है। अगर भारतीय टीम 2-0 से सीरीज जीत जाती हो तो भारत के लगभग 59 पॉइंट्स हो जाएंगे। 1-0 से सीरीज जीतने टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहेगी। 1-1 और 0-0 से सीरीज ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर रहेगा। 0-1 या 0-2 से सीरीज हारने पर भारत पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगा।

16:24 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11 : बांग्लादेश की टेस्ट टीम

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोमीनुल हक, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल हसन जॉय, अनामुल हक बिजॉय, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शरीफुल इस्लाम, तास्किन अहमद, ताइजुल इस्लाम , नजमुल हुसैन शंटो, रेजाउल रहमान राजा, जाकिर हसन, नुरुल हसन, यासिर अली।

16:23 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: भारत की टेस्ट टीम

भारत: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, सौरभ कुमार, केएस भरत, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन।

15:58 (IST) 13 Dec 2022
IND vs BAN Live Playing 11: टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी

दोनों देशों के बीच अब तक 11 टेस्ट खेले गए। 9 भारत ने जीते और 2 मैच ड्रॉ रहा है। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी। भारत ने 9 में से 5 बार उन्हें पारी के अंतर से हराया है। 2 बार 9 विकेट से ज्यादा और 2 बार 100 रन से ज्यादा के अंतर से हराया है। भारत ने बांग्लादेश में भी 8 टेस्ट खेले हैं, इनमें से 6 जीते और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।

India Playing XI Live: भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच के लिए 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हो गए। उनके जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। इस साल रोहित शर्मा ने विदेश में कोई भी टेस्ट नहीं खेला है। वहीं इस सीरीज नए खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा। 12 साल बाद टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत को लगभग सारे मैच जीतने होंगे, तब टीम इंडिया आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा।