Ind vs Ban: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रदूषण के कहर के साथ भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाना है। इसको लेकर दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं तो वहीं बांग्लादेश की कप्तानी महमुद्दलाह कर रहे हैं। दोनों टीमें जीत के साथ इस सीरीज में आगाज करना चाहेंगी।
भारत की बात करें तो इस मुकाबले में शिवम दूबे और संजू सैमसन दो ऐसे नाम हैं जिनको लेकर काफी चर्चा हो रही है। दूबे को मौका मिल सकता है, वहीं, सैमसन भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। चहर और चहल में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
इन खिलाड़ियों के साथ उतरी है दोनों टीमें
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान),शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , शिवम दूबे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेशः लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शहाबुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और यहां तक कि स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं लेकिन पूर्व के कटु अनुभवों के बावजूद बीसीसीआई की 'रोटेशन नीति' के तहत फिरोजशाह कोटला को मिला यह मैच आयोजित किया जाएगा।
बांग्लादेश को भारत रवाना होने से पहले बड़ा झटका लगा था जब आईसीसी ने उनके टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगाया क्योंकि उन्होंने तीन बार भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी।
भारत ने इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सभी आठ टी20 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में अपने स्टार खिलाड़ी शाकिब पर प्रतिबंध लगने के कारण 'पंगु' बने बांग्लादेश के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने में भारत को ज्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो साफ कर चुके हैं कि उनके खिलाड़ियों के लिए यह बहुत बड़ा मसला नहीं है भले ही उनकी टीम 'मास्क' लगाकर अभ्यास कर रही थी।
रोहित ने कहा 4, 5, 6 और सात नंबर के बीच काफी बदलाव होता रहा। इसलिए यह हमारे लिये इन खिलाड़ियों को आजमाने का सर्वश्रेष्ठ समय है। श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे और ऋषभ पंत हैं। कई खिलाड़ी हैं जो ये भूमिका निभा सकते हैं
भारत और बांग्लादेश को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में दमखम दिखाकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नमेंट के लिए खुद को परखने के प्रयास की शुरुआत करेंगे।
भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले मजबूत मध्यक्रम तैयार करने के लिये विकल्पों की कमी नहीं है तथा साफ किया कि युवाओं के दिमाग में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिये वह लगातार बदलाव करने की नीति के खिलाफ भी हैं।
बांग्लादेश टीम की बैठक में खराब वायु गुणवत्ता का मुद्दा भी उठा लेकिन कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने कहा कि अब समय क्रिकेट पर ध्यान देने का है क्योंकि मौसम की परिस्थितियां उनके हाथ में नहीं हैं।
India vs Bangladesh 1st T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।
देखने वाले बात होगी कि आखिर इस मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका मिलता है या फिर संजू सैमसन के नाम को तरजीह दी जाती है। हो सकता है कि इन दोनों खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।
इस मुकाबले में केएल राहुल और शिखर धवन पर सभी की नजर रहेगी। दोनों से एक आतिशी पारी की दरकार होगी। केएल राहुल को अपनी जगह पक्की करने के लिए भी इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।
अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोज कोटला मैदान की इस पिच हमेशा आलोचनाओं में घिरी रही है। आज होने वाले मैच में भी पिच अहम भूमिका निभा सकती है।
प्रदूषण के चलते दिल्ली की हालात खराब है लेकिन रोहित शर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भरोसा दिया था कि वो इससे बेपरवाह हैं और पूरी तरह से तैयार हैं। देखना होगा कि आखिर खिलाड़ी किस रणनीति के साथ उतरते हैं।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर इस मुकाबले में सभी की नजर है। देखना होगा कि आखिर वो आज के मैच में खेलते हैं या नहीं। उन्होंने हाल फिलहाल में कमाल का प्रदर्शन किया है।
इस पहले मुकाबले में शिवम दूबे को मौका दिया जा सकता है वो अपनी पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नेट में काफी पसीना बहाया है। देखना होगा कि आज वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच आज होना है। दिल्ली की हवा काफी खराब है और खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर प्रैक्टिस की है। दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।