साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। कंगारू टीम बेहतरीन फॉर्म में है और वह ग्रुप स्टेज में अजेय रही। वहीं टीम इंडिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया वह 4 में से सिर्फ 1 मैच हारी। टीम इंडिया केपटाउन में मेलबर्न का बदला लेना चाहेगी। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर कंगारू टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।

टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों की बात करें तो भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब है। 30 में से टीम सिर्फ 6 मैच जीती है। टीम 3 साल से ऑस्ट्रेलिया से कोई टी20 मैच नहीं जीती है। 21 फरवरी 2022 को आखिरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं और एक भी टीम इंडिया नहीं जीती है। उसे 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा और एक मैच टाई रहा।

आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार

सीनियर महिला टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार है। टीम नॉकआउट स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती। इसका उदाहरण पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल मैच में टीम को हराया था।

अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की तरह प्रदर्शन करना चाहेगी टीम इंडिया

वर्ष 2017 में वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद भारत में महिला क्रिकेट काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है। अब समय आ गया है जब वह गुरुवार को ‘करो या मरो’ जैसे मुकाबले में उम्मीदों को प्रदर्शन में तब्दील करे। हाल ही में साउथ अफ्रीका में ही पहली बार अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम की दो खिलाड़ी इस टीम का प्रमुख हिस्सा थीं। शैफाली वर्मा टीम की कप्तान थीं और ऋचा घोष भी उसकी हिस्सा थीं।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

आस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, तहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम।