India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल होना चाहते हैं तो उन्हें क्या करने की जरूरत है। गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को सफल होने के लिए शुरुआती ओवर्स में बड़े शॉट लगाने की अपनी नैचुरल प्रवृत्ति को कम करना चाहिए। गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा को रन बनाने के लिए क्रीज पर टिकने की कोशिश करनी चाहिए।

शुरुआत में जोखिम लेने से बचें रोहित

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि रोहित शर्मा आक्रामक शॉट्स लगाते हैं और इसकी वजह से ही वो रन बनाने में सफल होते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा जब वो शुरुआत में जोखिम लेने से बचें। गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कठिन परिस्थिति में शुरुआत में जोखिमभरे शॉट्स नहीं खेलने चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज के सामने सावधानी से खेलने की जरूरत है।

दो-तीन ओवर टिकना जरूरी

गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा शुरुआत में मिचेल स्टार्क की लेंथ व लाइन से परेशान हो सकते हैं। रोहित के साथ अक्सर ऐसा होता है कि मैच के कुछ शुरुआती ओवर्म में उनका पैर उतना नहीं चल पाता जितना की चलना चाहिए और इसकी वजह से वो मुश्किल में पड़ जाते हैं, लेकिन अगर वो पहले दो-तीन ओवर्स में टिके रहते हैं तो रन बना सकते हैं। उन्हें सही शॉट सिलेक्शन करने की जरूरत है। यह सिर्फ रोहित शर्मा के लिए ही नहीं, बल्कि किसी भी बल्लेबाज के लिए जरूरी है।

बल्लेबाजों को संयम दिखाने की जरूरत

गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचें बल्लेबाजों के लिए अच्छी हैं और वे कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल करते हैं। पहले 15 ओवर के बाद यह ज्यादा स्विंग या सीम नहीं करती। टेस्ट क्रिकेट पांच दिवसीय मैच है और अगर आप पहले सत्र में थोड़ा संयम दिखाते हैं, तो आप रन बना सकते हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 7 मैचों में 31.38 की औसत से 408 रन बनाए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आया था।