भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई वोल्टेज वर्ल्ड कप फाइनल मैच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। शुरुआती दो विकेट जल्दी खोने के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे तभी मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी की दिल की धड़कनें बढ़ा दी थी।
मैच में हुआ खलल
14वां ओवर चल रहा था और एडम जम्पा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद के बाद अचानक एक शख्स मैदान पर दौड़ पड़ा। वह कोहली के पास पहुंचा और पीछे से उन्हें पकड़ा लेकिन कोहली जल्द ही उससे दूर हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उस शख्स को पकड़ा जिसमें पुलिस वाले भी शामिल थे।
फिलिस्तीन का समर्थक पहुंचा मैदान पर
मैदान पर आने वाले शख्स ने सफेद रंग की टी शर्ट और लाल शॉट्स पहने हुए थे। उनके मुंह पर मास्क लगा हुआ था जिस पर फिलिस्तीन का झंडा बना हुआ था। टी शर्ट पर लिखा हुआ था, ‘स्टॉप बॉम्बिंग फिलिस्तीन’। इस शख्स के हाथ में झंडा भी था। मैदान से बाहर लाकर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। इस शख्स को चंद्रखेड़ा पुलिस स्टेशन लाया। उस समय न तो उनके चेहरे पर मास्क था न ही उन्होंने टी शर्ट भी दूसरी पहनी हुई थी। जेल में जाने वाले शख्स कहा, ‘मेरा नाम जॉन है, मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं। मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं। मैं विराट कोहली से मिलने मैदान पर गया था।’
सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस लेकर मिश्रित रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ये बहुत हिम्मत वाला काम है। कुछ ने कहा कि इस संदेश को लोगों तक पहुंचाना जरूरी थी। इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए। उनका मानना था कि अगर फाइनल मुकाबले में कोई इस तरह मैदान पर घुस सकता है तो यह खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ा सेंध है।