India Women vs Australia Women, INDW vs AUSW World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 के 18वें मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में यह लगातार पांचवीं जीत है। उसके अब 10 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की की। वहीं, भारत की 5 मैच में यह तीसरी हार है। इस हार से उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। उसके 4 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज और यास्तिका भाटिया की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 4 विकेट पर 280 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने 13 चौके की मदद से 107 गेंद में 97 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
उनके अलावा विकेटकीपर एलिसा हीली ने 9 चौके की मदद से 65 गेंद में 72 रन ठोके। ओपनर राशेल हेंस 5 चौके की मदद से 53 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पेरी ने 51 गेंद में 28 रन की उपयोगी पारी खेली। बेथ मूनी ने 4 चौके की मदद से 20 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे और मूनी ने यह लक्ष्य 3 गेंद पर ही हासिल कर लिया। उन्होंने झूलन गोस्वामी की पहली और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा।
इससे पहले एक समय भारतीय टीम ने 6 ओवर में सिर्फ 28 रन के स्कोर पर शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने तीसरे विकेट के लिए 25.4 ओवर में 130 रन की साझेदारी की। मिताली राज ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 96 गेंद में 68 रन बनाए। यास्तिका भाटिया ने 6 चौके की मदद से 83 गेंद में 59 रन की पारी खेली।
स्मृति मंधाना 11 गेंद में 10 और शैफाली वर्मा 16 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। मंधाना ने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया। वहीं, शैफाली ने भी एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत को 277 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मिताली और यास्तिका के अलावा हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा की भी अहम भूमिका रही। हरमनप्रीत ने 6 चौके की मदद से 47 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली।
हरमनप्रीत कौर ने स्नेह राणा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 47 गेंद में 64 रन की साझेदारी की। स्नेह राणा एक चौके और 2 छक्के की मदद से 28 गेंद में 34 रन बनाने में सफल रहीं। वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन सबसे सफल रहीं। उन्होंने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। एलाना किंग ने 10 ओवर में 52 रन दिए। वह भी दो विकेट झटकने में सफल रहीं।
हरमनप्रीत कौर ने इस विश्व कप में 5 मैच में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर किया है। वह वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 64.00 के औसत से 256 रन बनाए हैं।
मिताली राज ने रचा इतिहास
मिताली राज ने महिला विश्व कप में 12वीं बार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वालों की सूची में न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। मिताली राज का यह 63वां वनडे अर्धशतक है।
झूलन गोस्वामी ने भी छुआ कीर्तिमान
इससे पहले दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। झूलन का यह 200वां वनडे मैच है। वह महिला क्रिकेट में 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बनीं। झूलन से पहले मिताली राज ने यह उपलब्धि अपने नाम की है।