IND vs AUS: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और उन्होंने इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से बीसीसीआई को दे दी है। वहीं शुभमन गिल भी अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के 21 वर्षीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

नितीश रेड्डी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए अपना पहला टेस्ट कैप मिलने की संभावना है क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खिला सकता है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में उछाल और कैरी की उम्मीद है। इस स्थिति में नीतिश कुमार भारत की तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर है। वहीं लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। हार्दिक पांड्या के टेस्ट टीम में नहीं होने के कारण इस वक्त नितीश रेड्डी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि शार्दुल ठाकुर के आगे रेड्डी को चुनने का फैसला भी आगे बढ़ने के बारे में है। मुझे लगता है कि हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है जो हमारे लिए काम कर सकती है। हम सभी जानते हैं कि नितीश रेड्डी अविश्वसनीय रूप से कितने प्रतिभाशाली हैं और अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वे हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।