India vs Australia (IND vs AUS) Test Series 2020 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर है। टीम इंडिया वहां 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल चुकी है। वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता तो टी20 सीरीज भारत 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा। अब दोनों टीमों टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी।

इसकी शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी। यह मैच गुलाबी से होगा। भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और विदेशी जमीन पर पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट खेलेगा। भारतीय टीम पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया आई थी तब उसने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को हरा दिया था। टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। तब पहली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो सकी थी।

तारीखमैचमैदानसमय
17 से 21 दिसंबरपहला टेस्टएडिलेड9:30 AM
26 से 30 दिसंबरदूसरा टेस्टमेलबर्न5:00 AM
7 से 11 जनवरी 2021तीसरा टेस्टसिडनी5:00 AM
15 से 19 जनवरीचौथा टेस्टब्रिस्बेन5:30 AM

विराट कोहली की कप्तानी में इस बार भी टीम इंडिया वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी। उस सीरीज के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे इस टीम में बरकरार हैं। हालांकि, कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत वापस लौट जाएंगे। ऐसे में रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। उन पर सीरीज जीतने का दबाव होगा। रहाणे की कप्तानी की असली परीक्षा भी होगी।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लबुशेन, माइकल नीसर, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नाथन लियोन, जैम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन।