वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है। दरअसल, हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही है। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी बहुत जल्द एक बैठक करने वाली है, जिसमें नए कप्तान का चयन किया जाएगा और टीम भी चुनी जाएगी।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद घोषित होगी टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और 3 दिसंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल होने के बाद सेलेक्टर्स मीटिंग आयोजित करेंगे, जिसमें टीम पर और नए कप्तान पर चर्चा होगी। नए कप्तान के लिए टी20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आगे है। सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज का उपकप्तान बनाया गया था।
टी20 में 46 का औसत 172 का है स्ट्राइक रेट
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के घातक खिलाड़ी हैं। इस फटाफट फॉर्मेट में उन्होंने 46.02 की औसत और 172.70 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बना लिए हैं। टी20 फॉर्मेट में सूर्या 3 शतक भी लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 117 रन है। टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री में बल्लेबाजी करते हैं और मैदान के हर कोने में शॉट लगाते हैं। सूर्या कुछ साल पहले इमर्जिंग कप में मुंबई टीम और भारत की अंडर-23 टीम का भी नेतृत्व कर चुके हैं।
विश्व कप खेल रहे खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स वर्ल्ड कप के उन अधिकांश खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं जो अभी विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। इनमें शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, जडेजा और सिराज का नाम शामिल है। इसके अलावा इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है, क्योंकि यह खिलाड़ी विश्व कप में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं।