India vs Australia T20 Series 2022 Live Streaming : एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। इसकी शुरुआत 20 सितंबर को मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगी। अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर यह सीरीज काफी अहम होगी। टी 20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही होना है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। वहीं एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया नेतृत्व करेंगे। इसके बाद साउथ अफ्रीका टीम भी भारत दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वनडे सीरीज भी होगी।
ऐसे में आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज से जुड़ी अहम जानकारी:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज शेड्यूल
- 20 सितंबर 2022, दिन – मंगलवार, पहला टी 20, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली।
- 23 सितंबर 2022, दिन – शुक्रवार, दूसरा टी20, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर।
- 25 सितंबर 2022, दिन – रविवार, तीसरा टी20, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभन्न चैनलों और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वायड
एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरुन ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जंपा, नाथन एलिस
