India vs Australia 1st test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन कुछ ऐसे भी मौके आए जब दोनों टीमों की तरफ से एक-दूसरे को स्लेज किया गया। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के दौरान ऐसा ना हो वो कैसे हो सकता है। खैर इस टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तब नाथन लियोन ने उन्हें स्लेज करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की।

नाथन लियोन और ऋषभ पंत के बीच जो मजेदार बात हुई वो आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर हुई। इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर तो जेद्दा में किया जाएगा। इस नीलामी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी उत्साहित हैं और उनका भी ध्यान उधर ही लगा है और ऐसा लियोन की बात से समझ में आया। हालांकि लियोन आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उन्हें भी पता है कि ये नीलामी होने वाली है और खिलाड़ियों के लिए ये कितना अहम है।

लियोन ने पंत से पूछा- किस टीम में जाओगे

पर्थ टेस्ट के पहले दिन पंत की बल्लेबाजी के दौरान लियोन ने उनसे पूछ लिया कि वो आईपीएल नीलामी के बाद किस टीम में जाएंगे तो इसका जवाब देते हुए पंत ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं है। पंत इस मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे और वो 37 रन पर आउट हो गए, लेकिन ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पता था कि पंत क्या कर सकते हैं और इसलिए वे उनका ध्यान भटकाते रहे। यहां तक ​​कि मिचेल मार्श को भी पंत से बात करते हुए देखा गया।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया। नीलामी से पहले दिल्ली फ्रैंचाइजी ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अनकैप्ड विकेटकीपर के तौर पर अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।