India playing XI for 1st test: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर के पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं शायद इसे देखते हुए शास्त्री ने अपनी टीम में हिटमैन को जगह नहीं दी।
शास्त्री ने केएल राहुल को तीसरे नंबर पर रखा
शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का चयन किया जबकि माना जा रहा है कि अगर रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो यशस्वी के साथ केएल राहुल या फिर अभिमन्यू ईश्वरन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं उन्होंने टीम में बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर केएल राहुल को रखा। उनकी टीम में बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर कोहली हैं जो टेस्ट प्रारूप में इसी क्रम पर खेलते हैं। शास्त्री ने उनके नंबर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की।
रवि शास्त्री की टीम में ऋषभ पंत बतौर विकेट कीपर हैं और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में 5वें स्थान पर रखा गया है जबकि ध्रुव जुरैल को उन्होंने अपनी टीम में बतौर शुद्ध बल्लेबाज जगह दी है और बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर रखा है। शास्त्री ने अपनी टीम रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में से दोनों के रखा है, लेकिन इनमें से कोई एक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकता है। वहीं उन्होंने नितीश रेड्डी को भी अपनी टीम में जगह दी है। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने टीम में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज को जगह दी। शास्त्री ने अपनी टीम में आर अश्विन को भी जगह नहीं दी।
रवि शास्त्री ने चुनी पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।
