हेडलाइन ने आपको भ्रमित जरूर कर दिया होगा, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में तो टीम इंडिया 150 रन पर ऑलआउट हो गई है फिर खबर की हेडलाइन 874 रन की कैसे है? दरअसल, इसके पीछे सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट फैन का वायरल हो रहा वीडियो है जिसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है और यह वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में?
इंस्टाग्राम पर @pradeep_shou_29 हैंडल से 5 दिन पहले पोस्ट किए गए वीडियो में एक क्रिकेट फैन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट को लेकर कुछ इमेजिनेशन करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाया है कि एक क्रिकेट फैन रात के 2:30 सपना देखता है और उसके सपने में टीम इंडिया का स्कोरकार्ड नजर आता है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक क्रिकेट फैन सपने में टीम इंडिया को पहली पारी में 874/4 रन बनाते हुए देखता है। इस दौरान विराट कोहली 304 रन बनाकर नाबाद हैं। शुभमन गिल ने 124 और यशस्वी जायसवाल ने 215 रन बनाकर बलल्बेजाी कर रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.instagram.com/reel/DCddC7VyUwQ
फॉलोअन के बाद हारा ऑस्ट्रेलिया!
इसके अलावा इस फैन ने सपने में यह भी इमेजिन किया है कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 35 रन पर सिमट गई है। उसके बाद भारत ने फॉलोऑन दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत इस मैच में 694 रन और एक पारी से जीत दर्ज कर लेता है। इस मैच में सरफराज को भी 99 रन बनाते हुए इमेजिन किया गया है।
Instagram Users के रिएक्शन
इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह को घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है। बुमराह को 7 विकेट मिले हैं। जबकि अश्विन को 2 और सिराज को 1 सफलता मिली है। बुमराह ने 5 ओवर में 10 रन देकर 7 विकेट हासिल किए हैं। इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “और 8.30 बजे बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारत 145/9 संघर्ष कर रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है- मैं सुबह 8 बजे सोकर उठा और देखा कि बुमराह ने पहले बल्लेबाजी चुनी।
