India vs Australia 1st Test 2023 Day3: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराया। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर सिमट गई। टीम ने दूसरी पारी में हथियार डाल दिए थे और एक सत्र भी नहीं खेल पाई। रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से थोड़ा संघर्ष किया। उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए। टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया है। इससे पहले टीम इंडिया 400 रन पर ऑल आउट हो गई और 223 रन की बढ़त हासिल की थी। रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फी ने 7 विकेट लिए। पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
Border-Gavaskar Trophy, 2023
India
400 (139.3)
Australia
177(63.5)& 91(32.3)
Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
India beat Australia by an innings and 132 runs
India vs Australia 1st Test Day 3: रविंद्र जडेजा ने चोट से उबरकर बेहतरीन वापसी की है। गेंद के बाद बल्ले से भी चमके।
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दूसरी पारी में हथियार डाल दिए। टीम एक सत्र भी नहीं खेल पाई। रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके इसके अलावा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से थोड़ा संघर्ष किया। उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए । टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराया। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर सिमट गई। आखिरी विकेट स्कॉट बोलैंड के तौर पर गिरा। मोहम्मद शमी ने विकेट लिया।
मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन को बोल्ड किया। उन्होंने 8 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 88 रन। भारत 135 रन से आगे। स्टीव स्मिथ 23 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया की टीम पारी से के करीब
टोड मर्फी को अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 75 रन। भारत अभी भी 148 रन से आगे। स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया को जीत के लिए 2 विकेट की जरूरत।
रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। उन्होंने 1 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 67 रन। भारत 156 रन से आगे। स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर क्रीज पर। कंगारुओं पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।
रविचंद्रन अश्विन ने 5वां विकेट झटक लिया है। उन्होंने एलेक्स कैरी को 10 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 64 रन। भारत से 159 रन पीछे। नए बल्लेबाज के तौर पर पैट कमिंस क्रीज पर। स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर क्रीज पर।
रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को पवेलियन भेज दिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/5 है। भारत से 171 रन से पीछे। नए बल्लेबाज के तौर पर एलेक्स कैरी क्रीज पर। स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर क्रीज पर।
रविचंद्रन अश्विन ने मैट रेनशॉ को 2 रन पर पवेलियन भेजा। स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 42 रन। भारत से 181 रन पीछे। रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट ले चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 10 रन पर पवेलियन भेजा। रिव्यू लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्टीव स्मिथ 0 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन। भारत से अभी भी 189 रन से पीछे।
रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। मार्नस लाबुशेन को 17 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास अभी भी 197 रन की बढ़त है। डेविड वॉर्नर 2 रन बनाकर क्रीज पर।
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 19 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया 204 रन आगे है। डेविड वॉर्नर 2 और मार्नस लाबुशेन 10 रन बनाकर क्रीज पर।
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 5 रन के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया। मार्नस लाबुशेन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 रन 1 विकेट के नुकसान पर।
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी शुरू हो गई है। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर है। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया 400 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के पास 223 रन की बढ़त है। अक्षर पटेल 84 रन के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। पैट कमिंस को विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फी ने 7 विकेट लिए।
मोहम्मद शमी 47 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। टोड मर्फी को विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 380 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज क्रीज पर। अक्षर पटेल 70 रन बनाकर क्रीज पर।
नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 76 गेंद पर 50 रन की साझेदारी की हो गई है। टीम इंडिया की बढ़त 200 के पार हो गई है। टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 376 रन बना लिए हैं। बढ़त 201 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 69 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद शमी 36 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 125 ओवर बल्लेबाजी कर ली है और 8 विकेट पर 342 रन बना लिए हैं। बढ़त 171 रन की हो गई है। मोहम्मद शमी 14 और अक्षर पटेल 61 रन बनाकर क्रीज पर। टोड मर्फी और नाथ लियोन गेंदबाजी कर रहे हैं।
टोड मर्फी को डेब्यू टेस्ट में छठा विकेट मिला है। रविंद्र जडेजा को उन्होंने 70 रन पर बोल्ड किया। टीम इंडिया का स्कोर 328 रन पर 8 विकेट। बढ़त 151 रन की हुई। अक्षर पटेल 55 रन बनाकर क्रीज पर।
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। अक्षर पटेल 54 और रविंद्र जडेजा 67 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी की शुरुआत की। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 324 रन। बढ़त 147 रन की हुई।
रोहित शर्मा के शतक के बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में पकड़ मजबूत कर ली है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया अपने बढ़त और मजबूत करना चाहेगी।
India vs Australia 1st Test Day 3:कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक के बाद हरफनमौला रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढत ले ली । रोहित का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट शतक है जिसकी मदद से भारत ने सात विकेट पर 321 रन बना लिये हैं । आस्ट्रेलियाई पारी के पांच विकेट चटकाने वाले जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों ने आठवें विकेट की अटूट साझेदारी में 81 रन जोड़ लिये हैं । आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाये थे । जवाब में भारत ने अब तक 144 रन की बढत बना ली है जबकि क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत नहीं आ रही । आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण कर रहे स्पिनर टॉड मरफी ने 36 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाये लेकिन बाकी गेंदबाजों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी । वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले स्टीव स्मिथ ने नाथन लियोन की गेंद पर जडेजा का कैच टपकाकर आस्ट्रेलिया की मुसीबतें और बढा दी । जडेजा ने 170 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में नौ चौके लगाये जबकि अक्षर ने 102 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े । इससे पहले भारत ने कल के स्कोर एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया था । धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिये रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए 120 रन बनाये । उनका यह शतक उतना ही शानदार था जितना चेन्नई में 2021 में खेली गई 161 रन की पारी थी । उन्होंने आस्ट्रेलियाई स्पिनरों लियोन और मरफी को बखूबी खेला । रोहित ने 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 212 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये । उनकी पारी की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे । उन्होंने तिहरे अंक तक पहुंचने की हड़बड़ी नहीं दिखाई । मरफी को एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलकर उन्होंने शतक पूरा किया । शतक लगाने के बाद ना ही उछलकर जश्न मनाया , ना ही कुछ कहा और ना ही हेलमेट उतारकर अभिवादन किया । उन्होंने बस एक बार ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा । वह चाय के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए । वहीं पदार्पण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (आठ) के रूप में मरफी ने पांचवां विकेट लिया । इससे पहले विराट कोहली (12) और सूर्यकुमार यादव (आठ) दूसरे सत्र में सस्ते में आउट हो गए । कोहली को मरफी ने लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कारी के हाथों लपकवाया । वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे सूर्यकुमार को लियोन ने आउट किया । भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23) और चेतेश्वर पुजारा (सात) के विकेट गंवाये । पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई । दोनों ने 42 रन की साझेदारी की । पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी । अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा । मरफी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा । वहीं चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मरफी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी । बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया।