आईपीएल 2023 के दौरान इंजर्ड हुए केएल राहुल की मैदान पर वापसी हो चुकी है और अपनी वापसी के बाद केएल राहुल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इंजरी के बाद वापसी की और उस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में उन्होंने लगातार अर्धशतकीय पारी खेली। वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा है।

राशिद खान करते हैं केएल राहुल को सबसे ज्यादा परेशान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में केएल राहुल ने वनडे टीम की कप्तानी भी की और भारत को जीत दिलाई साथ ही कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीत ली। अब तीसरे मैच में रोहित की वापसी के बाद वह कप्तानी की भूमिका में नजर नहीं आएंगे, लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू के दौरान यह जरूर बताया कि उन्हें कौन गेंदबाज सबसे ज्यादा परेशान करता है।

केएल राहुल से पूछा गया कि उन्हें कौन गेंदबाज सबसे ज्यादा परेशान करता है तो उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम लिया जो आईपीएल में अभी गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। वहीं राहुल ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का GOAT यानी इस खेल का ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर बताया। उन्होंने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को देखकर ही इस खेल को खेलने के लिए प्रेरित हुए। वहीं उन्होंने कहा कि वह एबी डिविलियर्स के स्कूल शॉट को उनके उधार लेना चाहेंगे।

आपको बता दें कि केएल राहुल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाबाद 58 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 52 रन बनाए थे। वहीं वह अपनी कप्तानी में इस टीम के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीत चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रे्लिया को बीच अब आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर यानी बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा।