India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें थर्ड अंपायर ने गलत तरीके से आउट करार दिया था, लेकिन दूसरी पारी में केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की और टीम के लिए अहम अर्धशतक लगाया। पऱ्थ टेस्ट की दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद थे।
पहली पारी में 26 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में तकनीकी रूप से और बेहतरीन नजर आए और कंगारू गेंदबाजों की कोई चालाकी उनके सामने नहीं चल पाई। केएल राहुल ने दूसरी पारी में अर्धशतक तो जरूर लगाया, लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा करने के मामले में यशस्वी जायसवाल से भी धीमे साबित हुए।
केएल राहुल ने 124 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केेएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 124 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 4 चौके भी लगाए। दूसरी पारी में इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 123 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था और राहुल ने यशस्वी से भी ज्यादा गेंद खेलकर अर्धशतक पूरा किया और इस मामले में जायसवाल से भी स्लो साबित हुए। वैसे ये य़शस्वी के टेस्ट क्रिकेट करियर का 16वां शतक रहा और खबर लिखे जाने तक वो62 रन बनाकर खेल रहे थे।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने किया खास कमाल
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में भारत की तरफ से दोनों ओपनर बल्लेबाजों अर्धशतक लगाया हो ऐसा चौथी बार हुआ। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक यशस्वी ने 90 रन बना लिए थे जबकि केएल राहुल ने 62 रन बनाए थे। यानी दूसरी पारी में इन दोनों ने अर्धशतक लगाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन बार ऐसा हुआ था जब किसी एक टेस्ट मैच में दोनों भारतीय ओपनर ने अर्धशतक लगाया हो या 50 प्लस की पारी खेली हो।
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 50 प्लस की पारी खेलने वाले दोनों ओपनर बल्लेबाज
सुनील गावस्कर (70) और चेतन चौहान (85) मेलबर्न 1981
सुनील गावस्कर (166) और श्रीकांत (51) एडिलेड 1985
सुनील गावस्कर (172) और श्रीकांत (116) सिडनी 1986
यशस्वी जयसवाल (62) और केएल राहुल (90*) पर्थ 2024 (खबर लिखे जाने तक)