भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इन समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी के लिए तैयार है और इसके लिए अतिरिक्त मेहनत भी कर रहे हैं।

केएल राहुल ने ट्रेनिंग सेशन में बहाया पसीना

k

Y

भारतीय टीम ने मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की। वाका क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने जंकर पसीना बहाया जिसमें केएल राहुल भी शामिल थे। राहुल ने नेट सेशन में बाकी बाकी खिलाड़ियों से अतिरिक्त समय बिताया और अभ्यास किया। उन्होंने नेट नेशन की अवधि बढ़ा ली थी।

केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ रहे थे फ्लॉप

k

k

राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल एक ही मैच खेले थे। इस मैच की पहली पारी में केएल राहुल खाता नहीं खोल सके थे वहीं दूसरी पारी में उन्होंने केवल 12 रन बनाए थे। भारत यह मैच 8 विकेट से हारा था। इसके बाद राहुल पुणे और मुंबई टेस्ट का हिस्सा नहीं थे और भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित शर्मा की जगह लेंगे केएल राहुल

रोहित शर्मा का पहला टेस्ट मैच खेलना तय नहीं है। ऐसे में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। मंगलवार अभ्यास करते हुए भी राहुल यशस्वी के साथ ही थे। ऐसे में उनके ओपनिंग करने की संभावना और बढ़ गई है। राहुल भारतीय टीम के उन चुनिंदा तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने पर्थ में टेस्ट मैच खेला है। राहुल के अलावा कोहली और ऋषभ पंत भी पर्थ में टेस्ट खेल चुके हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया था कि अगर कैप्टन रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले में अनुपलब्ध रहते हैं तो उनकी जगह पर्थ टेस्ट में पारी का आगाज कौन करेगा? गंभीर ने तब राहुल का नाम लिया था। गंभीर ने कहा, ”टीम में अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद हैं। केएल राहुल को रखा गया है। हमारे पास उनके विकल्प मौजूद हैं।”