भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट मैच से पहले राहत की खबर मिली है। टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को दौरान चोट लगी थी लेकिन अब मैच के चौथे दिन यह खिलाड़ी फिर से बल्लेबाजी करने उतरे। भारत के लिए यह बड़ी राहत की खबर हैं क्योंकि टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से लगभग बाहर हो चुके हैं।

केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे

k

s

भारतीय बल्लेबाज को इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान चोट भी लगी थी। पहले दिन उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोट लगी थी। यह गेंद उनकी कोहनी में लगी थी। चोट लगने के बाद राहुल मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे थे। चोट के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि राहुल पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे हालांकि अब भारतीय टीम की यह टेंशन खत्म होती दिख रही है। राहुल 17 नवंबर को वाका ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरे और काफी सहज दिख रहे थे।

केएल राहुल ओपनर की जगह के दावेदार

रोहित शर्मा का पहला टेस्ट खेलना तय नहीं है। ऐसे में केएल राहुल भी ओपनर की जगह के दावेदार हैं। अगर रोहित पर्थ टेस्ट नहीं खेलते हैं तो राहुल यशस्वी जायसवाल के पार्टनर बन सकते हैं। राहुल पहले भी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं।

शुभमन गिल के अंगूठे में फैक्चर

भारत के लिए राहत की खबर इसलिए भी है क्योंकि शुभमन गिल पहले ही चोटिल हैं और खेलना तय नहीं है। शनिवार को भारत को यह बड़ा झटका लगा था। टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बल्लेबाज शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

गिल बल्लेबाजी के मुख्य आधार हैं और अगर कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो भारत का शीर्ष क्रम कमजोर दिख सकता है।वह चोट के बाद काफी दर्द में दिख रहे थे और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए। अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सेशन शुरू करने की उम्मीद की जाती है।