India vs Australiaभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 32 रनों से हराकर सीरीज को 2-1  पर ला दिया है। तीसरा मैच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान रांची पर खेला जा गया,  इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । हालांकि इस मैच में फिंच और ख्वाजा की जोड़ी ने कोहली के इस फैसले को गलत साबित किया और दोनों ने कमाल की शुरुआत टीम को दिलाई। फिंच ने 93 रन बनाए तो ख्वाजा ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर भारत को जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और धवन-रोहित की जोड़ी एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। जबकि रायडू 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धोनी-कोहली के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी पनपी लेकिन धोनी आउट हो गए। वहीं इसके बाद कोहली ने जाधव के साथ भी एक अच्छी पारी खेली लेकिन फिर जाधव आउट हो गए। वहीं, कप्तान कोहली ने 123 रन बनाकर टीम की उम्मीदों को जिंदा जरूर किया लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरीट टीम 49वें ओवर में 281 के स्कोर पर सिमट गई। इस सीरीज का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा।