भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हुई। पहला मुकाबला गुरुवार से एडिलेड में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। भारत का विदेशी मैदान पर यह पहला पिंक-बॉल टेस्ट है। इस मैच से ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने टेस्ट में डेब्यू किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन एक दिन पहले यानी 16 दिसंबर को ही घोषित कर दी थी।

अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत और अर्धशतक जड़ने वाले शुभमन गिल को टीम में नहीं रखा गया है। न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज, आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है। वे मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऋषभ पंत के ऊपर अनुभवी ऋद्धिमान साहा को तरजीह दी गई है।

India vs Australia 1st Test LIVE क्रिकेट स्कोर: यहां देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे। उनके बाद मध्यक्रम में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी होंगे। विहारी ने अभ्यास मैच में सेंचुरी लगाई थी। रविचंद्रन अश्विन टीम में इकलौते स्पिनर होंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेगा।

India Vs Australia 1st Test Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुसने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।

Live Blog

08:53 (IST)17 Dec 2020
चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ओपनिंग के लिए है। डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। कैमरून ग्रीन भी भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट ने मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया। वे जो बर्न्स के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। जबकि मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

08:33 (IST)17 Dec 2020
विराट कोहली का एडिलेड में शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने एडिलेड ओवल ग्राउंड पर 3 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 71.83 की औसत से 431 रन बनाए। इसमें 3 सेंचुरी भी शामिल है। वे अगर इस टेस्ट में एक शतक लगा देते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बैट्समैन बन जाएंगे। 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 31 रन से शिकस्त दी थी।

07:44 (IST)17 Dec 2020
आंकड़ो में ऑस्ट्रेलिया भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।

18:14 (IST)16 Dec 2020
समझदार रहाणे आस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित होंगे अच्छे कप्तान- बोले सचिन

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे काफी ‘समझदार’ हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अपनी संतुलित आक्रामकता से अच्छी कप्तानी करेंगे। उन्होंने यूट्यूब चैनल ‘ स्पोटर्स टुडे’ से कहा,‘‘यह थोड़ा अलग होगा। अजिंक्य रहाणे को मैं जानता हूं। मुझे पता है कि वह काफी समझदार और संतुलित है। वह आक्रामक है, लेकिन उसकी आक्रामकता नियंत्रित है। मैने उसके साथ जितना समय बिताया है, मैं जानता हूं कि वह काफी मेहनती है। वह किसी बात को हलके में नहीं लेता। अगर आप मेहनत करते हैं, ईमानदार हैं तो नतीजा अपने आप मिलता है। मुझे यकीन है कि टीम की तैयारी अच्छी होगी । नतीजे पर फोकस नहीं करें बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान दें । नतीजा खुद ब खुद मिलेगा।’’

17:30 (IST)16 Dec 2020
रहाणे ने अभ्यास मैचों में अच्छा काम किया- बोले कोहली

कोहली ने कहा, ‘‘दो अभ्यास मैचों, टूर मैचों में रहाणे ने काफी काम किया है, वह काफी संयमित दिखा और वह हमारी टीम की मजबूती को जानता है और हमें क्या करना चाहिए, यह भी।’’ कोहली ने स्पष्ट किया कि रहाणे उनके द्वारा बनायी गयी रूपरेखा का पालन करेगा और जहां तक दोनों का संबंध है तो इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है। वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिखे, उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस टीम के साथ खेलते हैं, हम पहले ही उस रूपरेखा को जानते हैं और हम क्या करना चाहते हैं इसलिये हम बिलकुल ही समान स्तर पर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह मेरी अनुपस्थिति में शानदार काम भी करेगा ’’

17:09 (IST)16 Dec 2020
मेरी अनुपस्थिति में अच्छी तरह जिम्मेदारी निभायेगा रहाणे : कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए कहा कि जब वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जायेंगे तो यह उप कप्तान टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभायेगा। यह पूछने पर कि उनकी अनुपस्थिति में रहाणे किस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हमारी इतने वर्षों में आपसी समझ बहुत अच्छी है और एक दूसरे का सम्मान करते हैं। हमने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी भागीदारियां निभायी हैं जो एक दूसरे पर भरोसे और समझ पर बनी हैं कि टीम के लिये क्या करने की जरूरत है। ’’

16:20 (IST)16 Dec 2020
कोहली आदर्श ‘रोल मॉडल’ पर कप्तानी में अब भी सुधार की जरूरत : लक्ष्मण

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि विराट कोहली अपने साथियों के लिये आदर्श ‘रोल मॉडल’ हैं लेकिन उनकी कप्तानी में अब भी सुधार की गुंजाइश है। लक्ष्मण ने कहा कि जहां तक अपने कार्य के प्रति समर्पण की बात है तो कोहली ने उदाहरण बनकर नेतृत्व किया है लेकिन वह क्षेत्ररक्षण सजाने में थोड़ा रक्षात्मक रहते हैं और इसके अलावा टीम में भी लगातार बदलाव करते रहते हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्य ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि जब वह मैदान पर होते हैं तो पूरी तरह खेल में डूब जाते हैं और उनके हाव भाव से भी इसका पता चलता है फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या क्षेत्ररक्षण। वह उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं और इससे अन्य खिलाड़ियों पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ’’

15:47 (IST)16 Dec 2020
पेन ने स्मिथ की फिटनेस संबंधित चिंताओं को खारिज किया

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को अपने बल्लेबाजी क्रम के अहम खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की फिटनेस संबंधित समस्याओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें केवल पीठ में जकड़न है और वह भारत के खिलाफ यहां शुरूआती टेस्ट में खेलेंगे। स्मिथ ने मंगलवार को एडीलेड ओवल में टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान कुछ स्ट्रेचिंग का अभ्यास और रनिंग ड्रिल करने के बाद फुटबॉल सत्र में हिस्सा नहीं लिया था और वह कुछ परेशान होते हुए सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गये थे। भारत के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट गुरूवार से शुरू होगा। पेन ने कहा कि यह गंभीर चोट नहीं है और इस स्टार क्रिकेटर के लिये एक दिन का आराम भी काफी होगा। पेन ने यहां मैच से पूर्व मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम स्टीव के मैच में खेलने की उम्मीद करते हैं। उसे पहले भी कई बार पीठ में जकड़न हो चुकी है और नेट पर अगर आप इतनी बल्लेबाजी करते हो, जितनी वह करता है तो ऐसा हो सकता है। ’’

15:31 (IST)16 Dec 2020
मैं नये भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं : कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्वयं को ‘नये भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला’ करार दिया जो पूरी उम्मीदों के साथ नयी चुनौतियों का सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहता है। कोहली ने ग्रेग चैपल की इस टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही जिसमें पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था कि वह ‘‘गैर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में सबसे अधिक आस्ट्रलियाई (मानसिकता वाला खिलाड़ी) है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि यह मेरी अपनी शैली है। जिस तरह से मेरा व्यक्तित्व और चरित्र है, मैं नये भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मैं इसे इस तरह से देखता हूं। ’’