IND vs AUS: भारत को एडिलेड टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया। अब भारत को अगला टेस्ट मैच गाबा में खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश की तरफ से बड़ी चेतवानी मिली। उन्होंने रोहित के ओपनिंग करने की तुलना बूचड़खाने में भेजी गई बकरी के साथ की है।
गाबा टेस्ट में रोहित ने किया ओपन तो होगा बुरा हाल
डोडा गणेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रोहित शर्मा में पहले ही आत्मविश्वास और रन की कमी है ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट का उनसे गाबा में ओपनिंग करने का आग्रह करना काफी मूर्खतापूर्ण है। यह सीरीज उपमहाद्वीप में नहीं खेली जा रही है जहां अपना बल्ला फेंककर भी वो कुछ रन बना सकें। अगर वो ओपनिंग करते हैं तो यह बकरी को बूचड़खाने में भेजने जैसा होगा।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन पिंक बॉल टेस्ट मैच के जरिए उन्होंने इस सीरीज में वापसी की, लेकिन एडेलिड में उनका छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना उनके और टीम के हित में नहीं रहा। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 रन जबकि दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच में ओपन नहीं करने का फैसला किया था, लेकिन वो छठे नंबर पर भी बल्ले से असफल रहे थे। अब रोहित के लिए चुनौती ये है कि अगले टेस्ट मैच में वो ओपन करते हैं या फिर छठे नंबर पर ही खेलते हैं।
इस बीच साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 के अंतर से जीत लिया। इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।