ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को छठी बार ट्रॉफी जीतकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अद्वितीय रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया। अपने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की और अपने अगले लगातार नौ मैच जीते जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में भारत पर छह विकेट की जोरदार जीत भी शामिल थी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ट्रैविस हेड का रोल अहम रहा जिन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में बड़ी पारी खेली।

ट्रैविस की सबसे बड़ी ताकत है उनकी पत्नी जेसिका

फाइनल मुकाबले ट्रैविस हेड ही टीम इंडिया को ले डूबे। वर्ल्ड कप की शुरुआत में ट्रैविस हेड का खेलना तय नहीं था लेकिन अब वह इस जीत के हीरो बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ताकत बने हेड की सबसी बड़ी ताकत हैं उनकी पत्नी जेसिका डेवियास हेड।

बचपन के दोस्त हैं जेसिका और हेड

जेसिका और ट्रैविस हेड एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों दोस्त थे। दोनों पिछले साल सितंबर में बेटी के माता-पिता जिसके बाद इस साल 15 अप्रैल को दोनों ने शादी की। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

हेड की पत्नी हैं मॉडल और बिजनेसवुमेन

हेड की पत्नी एक प्रोफेशनल मॉडल हैं। शादी से पहले उन्होंने कई बड़े ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की। फिलहाल वह बिजनेसवुमेन हैं जो कि सिडनी और कैनबरा में रेस्त्रां चलाती हैं। जेस वर्ल्ड कप के दौरान भारत में ही थी और हर मैच पति को चीयर करने पहुंचीं। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हेड ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मिला की मां ये तुम्हारे लिए है।’