India vs South Africa Final T20 World Cup 2024 Final: विराट कोहली की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी और फिर भारतीय तेज गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव दूसरी बार हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज की भी बराबरी कर ली जिसने दो बार ये खिताब जीता था।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपराजेय रहते हुए फाइनल में भी जीत दर्ज की। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी और 17 साल का इंतजार भी खत्म हुआ। भारत ने साल 2007 में पहली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये कमाल करके दिखा दिया।
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर विराट कोहली के 76 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए इस मैच में 177 रन चाहिए थे और इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए और 7 रन से मैच गंवा दिया। इस हार के बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की टीम चोकर्स साबित हुई।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ खत्म हो गया, लेकिन उनके कोच रहते टीम इंडिया ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और ये भारतीय टीम की तरफ से उनकी शानदार विदाई भी रही।
विराट कोहली ने खेली 76 रन की पारी
फाइनल मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं ही और कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए ऋषभ पंत को अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। टीम का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा जिनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो 3 रन पर ही निपट गए। इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला, लेकिन अक्षर 47 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली एक तरफ से डटे रहे और टीम के लिए सबसे बड़ी 76 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 27 रन का योगदान दिया जबकि हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और एनरिक नार्खिया ने 2-2 विकेट लिए जबकि यानसेन और रबाडा को एक-एक सफलता मिली।
साउथ अफ्रीका की पारी, क्लासेन ने खेली 52 रन की पारी
प्रोटियाज की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और रीजा हेंड्रिक्स 4 रन के स्कोर पर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि कप्तान मार्करम को अर्शदीप सिंह ने 4 रन पर ही पंत के हाथों कैच करवा दिया। अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर पटेल ने 31 रन पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। डिकॉक भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें 39 रन पर कुलदीप के हाथों कैच करवा दिया। क्लासेन ने इस मैच में 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके बाद वो 52 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए। बुमराह ने यानसेन को 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने यानसेन को 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
