भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए दो टीमों की घोषणा की है। पहली टीम की घोषणा शुरूआती दो वनडे के लिए जबकि दूसरी टीम की घोषणा आखिरी के 3 वनडे के लिए की गई है। वनडे टीम में विराट कोहली की बतौर कप्तान वापसी हुई है। जबकि रोहित को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है।

भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से दो टी-20 मैच और पांच वनडे मैच खेलने हैं। टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल की भी टीम में वापसी हुई है। राहुल और ऋषभ पंत को वनडे के लिए टीम में चुना गया है। वहीं दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में केवल दो ही स्पिनर टीम में चुने हैं। इसके अलावा आलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को सभी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को पहले दो वनडे मैचों के लिए शामिल किया गया है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। वनडे सीरीज की शुरुआत दो मार्च से होगी जबकि सीरीज का अंतिम वनडे 13 मार्च को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दोनों टीमें इस प्रकार है:

पहले दो वनडे के लिए टीम :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिदार्थ कौल, लोकेश राहुल।

अंतिम तीन वनडे के लिए टीम :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत।