India vs Australia 1st test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रोमांच अपने चरम पर था। इस मैच में जब भारतीय टीम 150 रन पर पहली पारी में आउट हो गई थी तब ऐसा लगा था कि मैच का नतीजा भारत के विरुद्ध जा सकता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने गजब की वापसी कराते हुए मेजबान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।

पर्थ टेस्ट मैच में जब पहली पारी में कंगारू गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे तब भारतीय बल्लेबाज जूझ रहे थे, लेकिन फिर जब कंगारू टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई तब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी उनकी हालत पतली कर दी। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बेहद कम स्कोर पर निपट जाएगी, लेकिन खेल के पहले दिन गिरते-पड़ते ये टीम 67 के स्कोर तक पहुंच गई और इस टीम के 7 विकेट गिर गए।

72 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में गिरे 17 विकेट

इस मैच में खेल के पहले ही दिन कुल 17 विकेट गिरे जिसमें भारत के सभी 10 विकेट शामिल थे जबकि कंगारू टीम के 7 विकेट गिरे। कमाल की बात ये रही कि भारत के सभी 10 विकेट कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों ने लिए जबकि ऑस्ट्रेलिया के सभी 7 विकेट पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए। खेल के पहले दिन 17 विकेट गिरे और ऑस्ट्रेलिया में 1952 यानी 72 साल के बाद ऐसा हुआ कि किसी टेस्ट मैच में एक दिन में 17 विकेट गिरे।

बुमराह ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड

बुमराह ने पर्थे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए और इस दौरान 3 ओवर मेडन भी फेंके। बुमराह ने पहले दिन उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनि, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को आउट किया। इस 4 विकेट के साथ बुमराह टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बिशन सिंह बेदी से आगे निकल गए और चौथे नंबर पर आ गए।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

कपिल देव- 51 विकेट
अनिल कुंबले- 49 विकेट
आर अश्विन- 39 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 36 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 35 विकेट