India vs Australia A Pink ball Practice Match: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया 200 रन के अंदर ऑलआउट हो गई। एक समय भारतीय टीम के 150 रन के भीतर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से कमाल दिखाया और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 गेंद में 55 रन बनाए।
बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए। बुमराह ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। सिराज ने 34 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच के पहले दिन 48.3 ओवर में 10 विकेट पर 194 रन बनाने में सफल रही। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा ओपनर पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
पृथ्वी शॉ ने 8 चौके की मदद से 29 गेंद में 40 रन बनाए। शुभमन गिल 6 चौके और एक छक्के की मदद से 58 गेंद में 43 रन बनाने में सफल रहे। हनुमा विहारी ने 39 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए। वह 15 रन के निजी स्कोर पर जैक वाइल्डरमथ की गेंद पर बोल्ड हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैक वाइल्डरमथ ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में महज 13 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन फेंके। सीन एबॉट ने भी 46 रन देकर 3 विकेट लिए। मिशेल स्वीपसन, कैमरन ग्रीन, हैरी कॉनवे और विल सदरलैंड एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
शमी और नवदीप सैनी ने 48 रन दे झटके 6 विकेट, 108 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया; भारत का पलड़ा भारी
जसप्रीत बुमराह ने छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विल सदरलैंड की गेंद पर पीछे की तरफ बल्ला घुमाया। गेंद सीधे बाउंड्री के पार चली गई। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह का अर्धशतक पूरा हो गया। उन्होंने अभिवादन स्वीकार करने के लिए जैसे ही बल्ला उठाया तो स्टैंड्स में बैठे कप्तान विराट कोहली उझल पड़े। ड्रेसिंग रूम में बैठे अन्य खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
Jasprit Bumrah brings up his maiden first-class 50!
Watch live #AUSAvIND: https://t.co/7h4rdQDzHV pic.twitter.com/B0wSzob9Qj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2020
इस मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के पास है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर है। ऋद्धिमान साहा भी इस मैच में खेल रहे हैं। हालांकि, दोनों ही फ्लॉप रहे। पंत महज 5 रन पर आउट हुए। साहा खाता भी नहीं खोल पाए।


