IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 काफी अच्छा बीता। वो पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यशस्वी भारत के लिए टेस्ट और टी20 प्रारूप में खेलते हैं और उन्हें अब तक वनडे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। यशस्वी ने साल 2024 में भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में भी सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्होंने गैरी सोबर्स के 66 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

यशस्वी ने तोड़ा गैरी सोबर्स का बड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट प्रारूप में 23 साल की उम्र में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान गैरी सोबर्स के नाम पर दर्ज था। सर गैरी सोबर्स ने ये कमाल साल 1958 में किया था और उन्होंने इस साल टेस्ट प्रारूप में 1299 रन बनाए थे, लेकिन अब उनका ये रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल ने तोड़ दिया। यशस्वी अब 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आ गए।

यशस्वी जायसवाल अभी 23 साल के हैं और साल 2024 में उन्होंने 1478 रन बनाए और सर गैरी सोबर्स से आगे निकल गए। वहीं टेस्ट में 23 साल की उम्र में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं। ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में टेस्ट में कुल 1198 रन बनाए थे।

23 साल की उम्र में टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

1478 रन – यशस्वी जायसवाल (2024)
1299 रन – गैरी सोबर्स (1958)
1198 रन – ग्रीम स्मिथ (2003)

यशस्वी का साल 2024 में टेस्ट में प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में भारत के लिए 15 टेस्ट की 29 पारियों में 54.74 की औसत के साथ 1478 रन बनाए। इस साल उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर इसमें नाबाद 214 रन का रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इस साल टेस्ट में उन्होंने 168 चौके और 36 छक्के भी लगाए। वो भारत की तरफ से 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं ओवरऑल वो दूसरे नंबर पर रहे।

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया तो क्या उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया। पढ़ें पूरी खबर।