भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में उसकी नजर सिडनी मैच भी अपने नाम कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने पर होगी।
IND vs AUS 5th Test LIVE Streaming: Watch Here
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज बराबर करना चाहेगा और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखना चाहेगा। हालांकि, उसके लिए यह कतई आसान नहीं है, क्योंकि सिडनी के आंकड़े उसका साथ नहीं देते हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैँ। इसमें उसे सिर्फ 1 में जीत हासिल हुई है।
भारत को सिडनी में आखिरी जीत जनवरी 1978 में मिली थी। उस मैच में भारतीय टीम के कप्तान बिशन सिंह बेदी थे। तब से अब तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर 10 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 4 में हार का सामना किया है, जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। हालांकि, सिडनी में भारत 13 साल से नहीं हारा है। सिडनी में भारत को आखिरी हार जनवरी 2012 में मिली थी। तब मैच में टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी।
तब से अब तक भारत ने सिडनी में 3 टेस्ट मैच खेले और तीनों का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अगर ड्रॉ रहता है तो भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के लिए हर हाल में सिडनी फतह करना जरूरी है।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
181(51.0)& 162/4(27.0)
India
185(72.2)& 157(39.5)
Match Ended ( Day 3 – 5th Test )
Australia beat India by 6 wickets
IND vs AUS, 5th Test, Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi: पिच रिपोर्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पारंपरिक रूप से एक अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक के लिए जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर मैदानों के विपरीत गेंदबाजों को स्पिन प्रदान करता है। मैच के अंतिम दिन तक चलने वाले मुकाबलों के साथ बल्लेबाजी के लंबे सत्र की अपेक्षा करें।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कितने टेस्ट मैच खेले गए हैं?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 112 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें 47 पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीते हैं और 42 पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
पहले नंबर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते: 47 मैच
दूसरे नंबर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते: 42 मैच
ड्रॉ/कोई नतीजा नहीं निकला: 23 मैच
IND vs AUS, 5th Test Match, Sydney Weather Forecast In Hindi: Watch Here
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट मैच के दौरान सिडनी में 7 जनवरी को 80% बारिश का अनुमान है। ऐसे में आखिरी दिन मैच में बाधा आ सकती है। शुरुआती 4 दिनों में भी छिटपुट बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि, उन दिनों मैच बाधित होने की संभावना कम ही है।
IND vs AUS 5th Test Match, Predicted Playing 11 In Hindi: Watch Here
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श/ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क/सीन एबॉट, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
IND vs AUS, 5th Test Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले सुबह 4:30 बजे होगा। पांचवें टेस्ट का भारत में टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत में मोबाइल, डेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले टेस्ट मैच का क्या नतीजा रहा था?
इस मैदान पर आखिरी मैच जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। उसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच जीता था, जिसमें पैट कमिंस ने 6 और जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए थे। मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल ने पाकिस्तान के लिए 80 रन बनाये थे, जबकि मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक बनाए। जमाल ने पहली पारी में छह विकेट लेकर SCG ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपनी विदाई पारी में 57 (75) रन बनाए, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 62 (73) रन बनाये थे।
टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर क्या है?
भारत ने 2003/04 सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 705/7 का स्कोर किया था। उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने बिना कवर ड्राइव खेले 241 (436) रन बनाये थे। वीवीएस लक्ष्मण ने भी पारी में 178 रन (298 गेंद) बनाये थे। भारत ने उस टेस्ट मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए इरफान पठान और अजीत अगरकर के साथ पारी की शुरुआत की। वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने 8वें और 9वें और राहुल द्रविड़ ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर क्या है?
ऑस्ट्रेलिया 1888 के इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर आउट हो गया था। तब जॉर्ज लेहमैन और बॉबी पील ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 5-5 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 82 रन पर ऑलआउट हो गया और इंग्लैंड ने 126 रन से टेस्ट जीत लिया था।
टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर क्या है?
जनवरी 2012 में भारत के खिलाफ माइकल क्लार्क का नाबाद 329 रन (468 गेंद) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर सर्वोच्च स्कोर है। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 191 रन के बाद पहली पारी में 659/4 रन बनाकर पारी और 68 रन से मैच जीत लिया था।
टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा क्या है?
इंग्लैंड के जॉर्ज लेहमैन ने 1887 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे टेस्ट में 35 रन देकर 8 विकेट लिए थे। उनकी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन पर ऑलआउट कर दिया था और अंततः मैच 71 रन से जीत लिया था।
टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाये हैं?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने SCG पर खेले गए 16 मैच में 67.27 के औसत से 1480 रन बनाये हैं, जिसमें 6 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं। मौजूदा टीम में स्टीव स्मिथ ने 11 मैच में 70.60 के औसत से 4 शतक और 7 अर्द्धशतक के साथ 1059 रन बनाये हैं। उस्मान ख्वाजा ने 12 पारियों में 832 रन और 4 शतक के साथ इस मैदान पर 104 की औसत से रन बनाए हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?
महान शेन वॉर्न ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 14 मैच में 64 विकेट लिए हैं, जो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 28.12 के औसत से 4 बार 5 विकेट लिए हैं। उनके बाद स्टुअर्ट मैकगिल हैं जिन्होंने 5 बार 5 विकेट लिये हैं और 24.47 के औसत से 53 विकेट लिये हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में नाथन लियोन ने सिडनी में खेले गए 13 मैच में 48 विकेट लिए हैं।