भारतीय टीम गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने गेंदबाज तनुष कोटियान को टीम में शामिल किया। रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे विकल्प होने के बावजूद टीम ने तनुष को क्यों मौका दिया गया। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर भी अपडेट दिया।
रोहित शर्मा ने बताया तनुष को किया बनाया रिप्लेसमेंट
रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुष को क्यों चुना गया। रोहित ने बताया कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का विक्लप उनके पास नहीं था। रोहित ने पहले मजाक में कहा कि कुलदीप यादव के पास वीजा नहीं था। तनुष पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया आया था। उन्हें कोई चाहिए था जो जल्दी आ जाए।
अक्षर पटेल बन गए पिता
इसके बाद उन्होंने कहा, ‘यह मजाक की बात है। कुलदीप 100 प्रतिशत फिट नहीं है। उसकी हर्निया की सर्जरी हुई। वहीं अक्षर पटेल पिता बने हैं वह टीम के साथ सफर नहीं कर सकते। इसी कारण हमने तनुष को मौका दिया जो कि हमारे लिए बेस्ट विक्लप था। उसने मुंबई की रणजी जीत में अहम रोल निभाया था। हमें एक बैकअप चाहिए था जिसका सिडनी और मेलबर्न में इस्तेमाल किया जा सके।’ 26 साल के तनुष कोटियान ने 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जहां उन्होंने 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए। उन्होंने 47 पारियों में 41.21 की औसत से दो शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1525 रन भी बनाए।
रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के लिए फिट
भारतीय कप्तान ने अपने घुटने की चोट पर अपडेट दिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घुटने में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद वह दर्द से कराहते देखे गए थे। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके घुटने की चोट पूरी तरह ठीक है वह मेलबर्न टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट है।