IND vs AUS: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हिटमैन के बल्ले से 3 रन निकले। रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस मैच में वो टीम के लिए ओपन करने आए, लेकिन उनका ये दांव भी फ्लॉप रहा और रन बनाने में वो असफल रहे।

रोहित को उम्र की वजह से हो रही है परेशानी

रोहित शर्मा रन बनाने में लगातार क्यों फेल हो रहे हैं इसके बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने रोहित की कमी को उजागर किया। गावस्कर ने रोहित शर्मा की घटती रिफलैक्सेस की तरफ इशारा किया जिसकी वजह से वो इस मैच की पहली पारी में आउट हुए। पहली पारी में रोहित ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट-लेंथ डिलीवरी पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और मिड-ऑन पर अपना कैच स्कॉट बोलैंड को थमा बैठे।

सुनील गावस्कर ने रोहित के आउट होने पर कहा कि वो आम तौर पर यही शॉट खेलते हैं, फ्रंट फुट से हाफ-पुल। मुझे लगता है कि वो शायद इस बात को लेकर असमंजस में थे कि उन्हें पुल शॉट खेलना है या नहीं और फिर उन्होंने कैचिंग प्रैक्टिस की तरह से इसे टैप करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा तब होता है जब आपके पास गैप होता है। जब आप 36-37 साल के होते हैं तो आपके पास क्रिकेट खेलने के बीच लंबा अंतराल होता है।

गावस्कर ने कहा कि रोहित की उम्र की वजह से आप देख रहे हैं कि उनका फुटवर्क वैसा नहीं है जैसी आप उम्मीद करते हैं क्योंकि आपका शरीर उम्र बढ़ने के साथ ऐसा ही होता है। यह बस थोड़ी धीमी प्रतिक्रिया करता है, आप जानते हैं दिमाग वहां है, दिमाग आपको सबकुछ बताता है, लेकिन शरीर वैसा नहीं करता। अगर आप 37 साल की उम्र में लगातार ऐसा कर रहे हैं तो कोई समस्या नहीं है क्योंकि आप बल्ले की गति, सब कुछ जानते हैं। ऐसे में जब आपको ब्रेक मिलता है आपको बहुत, बहुत सावधान रहना चाहिए।

लगातार खराब प्रदर्शन ने रोहित शर्मा की मुश्किलें टेस्ट सीरीज में बढ़ गई है और उन्होंने अब तक 3, 6, 10, 3 रन की पारी खेली है। कमिंस इस टेस्ट सीरीज में रोहित के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को 13 पारियों में 7 बार आउट किया है और 199 गेंदों पर 127 रन दिए हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में दूसरे मैच से जुड़े थे, लेकिन ना तो उनकी बल्लेबाजी और ना ही उनकी कप्तानी कुछ खास हो रही है।

इस बीच आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली और कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। यशस्वी पहली पारी में रन आउट हो गए और अपने शतक से 18 रन से चूक गए।