IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। इस मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट (खबर लिखे जाने तक) लेने वाले बुमराह ने अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और SENA देशों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए। इसके अलावा वो SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।
बुमराह ने कुंबले को पीछे छोड़ा
मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने 4 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट चटकाए थे। इन विकेटों की मदद से वो भारत की तरफ से SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। बुमराह ने SENA देशों में अब तक 58 पारियों में 142 विकेट लिए हैं जबकि कुंबले ने 67 पारियों में 141 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं जिन्होंने 71 पारियों में 130 विकेट लिए थे।
SENA देशों में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट (पारी)
142 – जसप्रीत बुमराह (58) (खबर लिखे जाने तक)
141 – अनिल कुंबले (67)
130 – इशांत शर्मा (71)
123 – मोहम्मद शमी (63)
119 – जहीर खान (53)
117 – कपिल देव (62)
दूसरे नंबर पर पहुंचे बुमराह
बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जरूर बन गए, लेकिन SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर आ गए। यहां भी उन्होंने अनिल कुंबले को ही पीछे छोड़ा। वैसे SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 146 विकेट SENA देशों में में लिए थे।
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज
146 – वसीम अकरम (24.11)
142 – जसप्रीत बुमराह (21.04) (खबर लिखे जाने तक)
141 – अनिल कुंबले (37.04)
130 – ईशांत शर्मा (36.86)
125 – एम मुरलीधरन (26.69)
123 – मोहम्मद शमी (32.88)