IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए अब तक बेहद शानदार साबित हुआ है और वो हर मैच में जमकर विकेट ले रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में खेल के चौथे दिन तक दोनों पारियों को मिलाकर बुमराह 8 विकेट ले चुके हैं और इसके दम पर उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बुमराह की गेंद पर इस टेस्ट सीरीज के दौरान कंगारू बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन जब बुमराह ने कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाज सैम कोनस्टास को बोल्ड कर दिया उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ा
बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट चटकाए हैं और इस पारी में उन्होंने अपना पहला शिकार सैम कोनस्टास को बनाया। बुमराह ने सैम कोनस्टास को 8 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 29 विकेट (खबर लिखे जाने तक) लिए हैं और इससे पहले भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कपिल देव ने किया था। कपिल देव ने 1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान कुल 25 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी बुमराह ही हैं जिन्होंने साल 2018-19 में 21 विकेट लिए थे जबकि चौथे नंबर पर मनोज प्रभाकर हैं जिन्होंने 1991-92 दौरे पर कुल 19 विकेट लिए थे।
एक टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह – 29 विकेट (साल 2024-25) (खबर लिखे जाने तक)
कपिल देव – 25 विकेट (साल 1991-92)
जसप्रीत बुमराह – 21 विकेट (साल 2018-19)
मनोज प्रभाकर – 19 विकेट (साल 1991-92)