IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया और इस मैच में जीत दर्ज करते ही टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने WTC फाइनल में जगह बना ली। साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में इस जीत के बाद 66.67 जीत फीसदी के साथ पहले स्थान पर है। अब साउथ अफ्रीका के बाद WTC फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी इस पर सबकी निगाहें लगी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जो दूसरी टीम हो सकती है वो भारत और ऑस्ट्रेलिया है। भारत और कंगारू टीम के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है और 30 दिसंबर को इस मैच का आखिरी दिन होगा। भारत चौथे टेस्ट मैच में जिस स्थिति में है उसके बाद यही लगता है कि ये मैच ड्रॉ पर खत्म हो सकता है। अब ये मैच ड्रॉ रहता है तो फिर भारत किस तरह से WTC फाइनल में पहुंच सकता है इसके बारे में जानते हैं।
WTC फाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो फिर WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। कहानी यहीं खत्म नहीं होती है क्योंकि भारत अगर सिडनी टेस्ट मैच जीत भी जाता है तो इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं और इसमें कंगारू टीम को हार मिलनी चाहिए। वहीं अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म होता है तो फिर अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दे तब भारत का फाइनल में पहुंचने का चांस बन सकता है।
वहीं दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में प्रोटियाज को जीत मिली और ये टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका की जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है तो वहीं भारत तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के पोजीशन पर मेलबर्न टेस्ट के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हां, दोनों टीमों के जीत फीसदी पर इसका असर जरूर दिखेगा।
इस बीच आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन बुमराह ने दूसरी पारी में सैम कोनस्टास को आउट करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।