भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज यानी 6 दिसंबर 2020 को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दोनों टीमों ने 3-3 बदलाव किए हैं।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान एरोन फिंच की जगह मैथ्यू वेड संभाल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंज, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की जगह डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टॉय को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकर, मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

कैनबरा के मानुका ओवल में खेले गया सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था। टीम इंडिया की नजर इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की होगी। इस तरह वह वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला भी ले पाएगी।

IND vs AUS 2nd T20 Live Cricket Score Updates: यहां देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल।

IND vs AUS 2nd T20 Live Cricket Score Updates: यहां जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स

ऑस्ट्रेलिया: डीआर्सी शार्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, एंड्रयू टॉय, मिशेल स्वीपसन, एडम जंपा।

Live Blog

13:29 (IST)06 Dec 2020
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क निजी कारणों का हवाला देते हुए टी20 सीरीज से हट गए हैं। एरोन फिंच का खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है। यदि वह मैच में नहीं उतरते हैं तो टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी जा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद वह पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। विराट कोहली इस मैच में मोहम्मद शमी को आराम दे सकते हैं। उनकी जगह भारतीय पेस बैटरी की अगुआई जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं।

12:56 (IST)06 Dec 2020
टी20 में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है भारत का सक्सेस रेट

भारत ने अब तक 135 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उसने 84 में जीत हासिल की है, जबकि 44 में उसे हार झेलनी पड़ी है। तीन मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 129 टी20 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 68 जीते हैं, जबकि 56 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई रहे हैं, जबकि तीन का नतीजा नहीं निकला है।

12:46 (IST)06 Dec 2020
भारत की चौथी सीरीज जीतने पर नजर

भारतीय टीम यदि आज का मैच जीतती है तो उसकी यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ में से चौथी सीरीज जीत होगी। दोनों के बीच अब तक 22 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 12 मैच में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 मैच जीतने में सफल रहा है। एक मैच बेनतीजा रहा और एक मैच रद्द चुका है।

12:32 (IST)06 Dec 2020
फ्लैट है सिडनी की पिच, होगी रनों की बारिश?

सिडनी की जिस पिच पर मैच होना है। इस पिच पर हुए वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 675-675 से ज्यादा रन बने थे। पहले वनडे में 14 और दूसरे वनडे में 13 विकेट गिरे थे। हालांकि, कुछ भारतीय गेंदबाजों ने उन दोनों मुकाबलों में अपनी लय हासिल कर ली थी। मौसम विभाग ने मैच के दौरान धूप खिली रहने की संभावना जताई है।

12:22 (IST)06 Dec 2020
वॉर्नर और एश्टन एगर पहले से ही हैं टीम से बाहर

मिशेल का जाना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है, क्योंकि डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। एक और तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट की तैयारी के लिए टी20 नहीं खेल रहे हैं। शनिवार को नाथन लियोन को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, स्टार्क की जगह अब तक किसी प्लेयर को नहीं लाया गया है। दो तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय और डेनियल सैम्स पहले ही टीम में शामिल हैं।

11:36 (IST)06 Dec 2020
टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

सिडनी में आज दो मैच हो रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जहां पर दोपहर एक बजकर 40 मिनट से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला होना है। सिडनी के उपनगर स्थित दूसरे मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 दिनों का वॉर्म-अप मैच चल रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के वे खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं जो टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। ओपनर पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए।

09:38 (IST)06 Dec 2020
परिवार से बड़ी कोई चीज नहीं: जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक मिशेल स्टार्क के परिवार को कोई सदस्य बीमार हो गया है। कैनबरा से वापस सिडनी आने के बाद उन्होंने अचानक घर लौटने की सूचना टीम मैनेजमेंट को दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने स्टार्क के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस दुनिया में परिवार से बड़ी कोई चीज नहीं है। मिशेल जब चाहें लौट सकते हैं। उनकी वापसी का हमलोग हमेशा स्वागत करेंगे।