India vs Afghanistan Ind vs Afg: लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम ने 20 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जाज़ई का विकेट खो दिया। भारत ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से मात दे दी। इस मैच में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली। अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हज़रतुल्लाह जाज़ई को शमी ने क्लीन बोल्ड किया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद गुलबदीन नायब और रहमत शाह के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। नायब को 27 के स्कोर पर आउट कर हार्दिक पंड्या ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। रहमत शाह को युजवेंद्र चहल के हाथों आउट करा जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। रहमत 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी ओवर में हशमतुल्लाह शाहिदी का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने भारत को मैच में वापस ला दिया।

इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा । अफगानिस्तान के शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखाई पड़े। साउथम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। मुजीब उर रहमान रोहित शर्मा को एक रन पर बोल्ड कर अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश में केएल राहुल हज़रतुल्लाह जाज़ई को एक आसान सा कैच दे बैठे। केएल राहुल 53 गेंदों में सिर्फ 30 रन बना सकें।

विजय शंकर और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। रहमत शाह ने 29 के स्कोर पर विजय शंकर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मोहम्मद नबी ने विराट कोहली के रूप में टीम को बड़ी सफलता दिलाई। कोहली 67 रन बनाकर रहमत शाह को अपना कैच थमा बैठे। महेंद्र सिंह धोनी राशिद खान की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। धोनी 52 गेंदों में सिर्फ 28 रन ही बना सकें।

 

Live Blog

22:59 (IST)22 Jun 2019
नबी आउट

नबी हार्दिक के हाथों कैच हुए वह आउट हुए और उनके जाते ही एक और विकेट आउट हो गया।

22:56 (IST)22 Jun 2019
अर्धशतक पूरा

5 गेंद पर अफगानिस्तान को 12 रन की जरूरत है, नबी ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

22:47 (IST)22 Jun 2019
12 गेंदों पर 21 रन

अफगानिस्तान के हाथ में  3 विकेट शेष है , और 12 गेंद में 21 रन की जरूरत है।

22:39 (IST)22 Jun 2019
नबी ने जड़ा सिक्स

नबी ने बुमराह की छोटी गेंद पर सिक्स लगाया है, और रन हो गए हैं 200 , अफगानिस्तान को जीत के लिए 25 रन की जरूरत है।

22:37 (IST)22 Jun 2019
जसप्रीत बुमराह अटैक पर

विराट कोहली ने राशिद खान का विकेट गिरने के बाद बुमराह को अटैक पर लगाया है, तेज गेंदबाज के बदौलत दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

22:36 (IST)22 Jun 2019
चहल ने राशिद को बोल्ड किया

राशिद खान ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। अगली गेंद पर चहल ने राशिद को बोल्ड कर एक बार फिर मैच में जान डाल दी है। 190 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा

22:25 (IST)22 Jun 2019
6 ओवर में 49 रनों की जरूरत

मोहम्मद नबी और राशिद खान अफगानिस्तान को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अफगानिस्तान को जीत के लिए 6 ओवर में 49 रनों की जरूरत है।

22:17 (IST)22 Jun 2019
पंड्या ने ज़ादरान को पवेलियन भेजा

नजीबुल्लाह ज़ादरान को स्लोअर वन गेंद पर चकमा देते हुए हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। हार्दिक की गेंद पर ज़ादरान शॉट लगाने के प्रयास में चहल को कैच थमा बैठे।

22:09 (IST)22 Jun 2019
ज़ादरान ने जड़ा चौका

नजीबुल्लाह ज़ादरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। शमी की गेंद पर चौका जड़ नजीबुल्लाह ज़ादरान ने अफगान के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया।

21:56 (IST)22 Jun 2019
70 गेंदों में 81 रनों की जरूरत

अफगानिस्तान को जीत के लिए 70 गेंदों में 81 रनों की जरूरत है। टीम के पास 5 विकेट हाथ में है, भारत की कोशिश यहां एक और विकेट झटकने की होगी।

21:45 (IST)22 Jun 2019
चहल ने झटका विकेट

युजवेंद्र चहल ने असगर अफगान को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। अफगानिस्तान को 87 गेंदों में 90 रनों की जरूरत है। भारत ने मैच में वापसी कर ली है।

21:35 (IST)22 Jun 2019
कैच को लेकर कंफ्यूजन

हार्दिक पंड्य़ा की गेंद पर मोहम्मद नबी ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद हवा में गई, केएल राहुल और विजय शंकर के बीच कैच को लेकर कंफ्यूजन क्रिएट हुआ और कैच ड्रॉप हो गया।

21:21 (IST)22 Jun 2019
नबी और असगर से उम्मीद

एक ही ओवर मे ंदो विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान की नजरें मोहम्मद नबी और असगर अफगान पर होगी। इन दोनों बल्लेबाजों को यहां साझेदारी बनानी होगी।

21:11 (IST)22 Jun 2019
बुमराह ने झटका विकेट

जसप्रीत बुमराह को लेकर आना कप्तान कोहली का फैसला सही साबित हुआ। बुमराह ने रहमत शाह को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

21:00 (IST)22 Jun 2019
100 के पार अफगानिस्तान

भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई। बुमराह की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने सिंगल लेकर अफगानिस्तान के स्कोर को 100 के पार पहुंचाय़ा। अफगानिस्तान को यहां से 125 रन और बनाने है।

20:48 (IST)22 Jun 2019
शाहिदी ने जड़ा चौका

कुलदीप यादव की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने शानदार चौका जड़ा। हशमतुल्लाह शाहिदी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को यहां विकेट झटकना होगा।

20:34 (IST)22 Jun 2019
रहमत शाह से उम्मीदें

रहमत शाह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रहमत शाह ने 39 गेंदों में एक चौके की मदद से 19 रन बना लिए हैं। रहमत शाह यहां अफगानिस्तान के लिए मैच विनिंग इनिंग खेल सकते हैं।

20:21 (IST)22 Jun 2019
पंड्या ने झटका विकेट

पहले दो ओवर में 20 रन खाने के बाद हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त वापसी की। पंड्या ने भारत को गुलबदीन नायब के रूप में दूसरी सफलता दिलाई।

20:07 (IST)22 Jun 2019
50 का आकड़ा पार

अफगानिस्तान ने एक विकेट खोकर 50 का आकड़ा पार कर लिया है। रहमत और गुलबदीन के बीच 39 गेंदों में अहम 35 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

19:53 (IST)22 Jun 2019
पंड्या ने फेंका वाइड बाउंसर

हार्दिक पंड्या पारी का दसवां ओवर लेकर आए। वाइड बाउंसर की वजह से अफगानिस्तान को पांच रन मिले। अफगानिस्तान ने दस ओवर के बाद एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं।

19:42 (IST)22 Jun 2019
क्लीन बोल्ड जाज़ई

मोहम्मद शमी ने हज़रतुल्लाह जाज़ई को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हज़रतुल्लाह जाज़ई पिछली कुछ गेंदों से लगातार शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे।

19:31 (IST)22 Jun 2019
पांच ओवर से 15 रन

गुलबदीन नायब और हज़रतुल्लाह जाज़ई संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं। शुरुआती पांच ओवर से 15 रन आ चुके हैं।

19:18 (IST)22 Jun 2019
भारत का रिव्यू बेकार

मोहम्मद शमी की गेंद पर हज़रतुल्लाह जाज़ई आउट होने से बाल बाल बचे। अंपायर ने नोट आउट दिया जिसके बाद कप्तान ने रिव्यू लिया और पिचिंग आउट साइड लेग होने की वजह से रिव्यू बेकार हो गया।

19:03 (IST)22 Jun 2019
अफगानिस्तान की पारी शुरू

अफगानिस्तान की पारी शुरू हो गई है दोनों  सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद है।

18:33 (IST)22 Jun 2019
भारत का स्कोर- 224/8

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में विकेट झटकने होंगे।

18:17 (IST)22 Jun 2019
अफगान की पकड़ मजबूत

48वां ओवर लेकर गुलबदीन नायब आए हैं। पहली दो गेंदों से कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर हार्दिक ने दो रन बटोरे। हार्दिक पंड्य़ा बचे हुए दो ओवर में अधिक से अधिक शॉट लगाना चाहेंगे।

18:09 (IST)22 Jun 2019
केदार ने जड़ा छक्का

अफताब आलम की गेंद पर केदार जाधव ने एक हाथ से छक्का लगाया।  भारतीय पारी का यह पहला छक्का है। भारत की टीम इस छक्के के साथ 200 के पार पहुंचाया।

18:01 (IST)22 Jun 2019
धोनी आउट

केदार जाधव और एम एस धोनी के बीच रन लेने में गलतफहमी हुई और केदार रन आउट होने से बाल बाल बचे। इसी बीच धोनी स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे।

17:48 (IST)22 Jun 2019
62 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी

केदार जाधव और एम एस धोनी के बीच 62 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जाधव 41 गेंदों में 22 तो वहीं धोनी 38 गेंद में 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

17:37 (IST)22 Jun 2019
धोनी ने जड़ा चौैका

एम एस धोनी गुलबदीन नायब की गेंद पर इस पारी का पहला चौका लगाया। धोनी अब तेजी के साथ रन बना रहे हैं। वहीं केदार ने भी अपना गियर चेंज किया है।

17:23 (IST)22 Jun 2019
27 गेंदों में 16 रनों की साझेदारी

विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय रन रेट में तेजी से गिरावट आई है। धोनी और केदार के बीच 27 गेंदों में सिर्फ 16 रनों की साझेदारी हो पाई है।

17:11 (IST)22 Jun 2019
कोहली आउट

शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान विराट कोहली को मोहम्मद नबी ने पवेलियन भेजा। मोहम्मद नबी की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में विराट रहमत को कैच थमा बैठे।

17:01 (IST)22 Jun 2019
साझेदारी बनाने की कोशिश में धोनी-कोहली

विजय शंकर के आउट होने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं। धोनी और कोहली यहां से तेजीके साथ एक साझेदारी बनाना चाहेंगे। धोनी और कोहली को आउट करना अफगानिस्तान के लिए मुश्किल होगा।

16:48 (IST)22 Jun 2019
विजय शंकर एलबीडब्ल्यू आउट

रहमत शाह की गेंद पर विजय शंकर को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। शंकर 41 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शंकर ने रिव्यू लिया, लेकिन वो अंपायर कॉल्स के तहत आउट करार दिए गए।

16:37 (IST)22 Jun 2019
58 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी

विराट कोहली और विजय शंकर के बीच 58 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही खिलाड़ी अब रन रेट को बढ़ाना चाहेंगे।

16:26 (IST)22 Jun 2019
अफगान ने गंवाया रिव्यू

विजय शंकर को लेकर राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने नकारा, जिसके बाद रिव्यू लिया गया। जिसमें विजय शंकर नोट आउट करार दिए गए।

16:14 (IST)22 Jun 2019
साझेदारी बनाने की कोशिश

अफगानिस्तान की टीम इस समय एक-दो विकेट और झटकर भारत पर अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी। वहीं भारत की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की होगी।

16:00 (IST)22 Jun 2019
भारत को दूसरा झटका

पिछले पांच ओवर में भारत ने 28 रन बनाए है। विराट कोहली के आने के बाद से रन रेट तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इसी बीच केएल राहुल कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।

15:51 (IST)22 Jun 2019
50 रनों की साझेदारी

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए पचास रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

15:41 (IST)22 Jun 2019
कोहली ने जड़े दो चौके

कप्तान विराट कोहली ने आफ़ताब आलम की गेंद पर इस पारी का पहला चौका लगाया। अगली गेंद पर एक और चौका। आठवें ओवर से कोहली ने 14 रन बटोरे।