पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बाबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फैंस को इस बारे में जानकारी दी। बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही यह जिम्मेदारी ली लेकिन अब एक बार फिर पीछे हटने का फैसला किया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बाबर के इस फैसले में विराट कोहली का रोल था।

बाबर आजम को मिली सलाह

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो के पत्रकार ने एक्स पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, ‘अंदर की खबर- बाबर आजम के करीबी दोस्तों ने बाबर को विराट कोहली का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि वह भी बाबर की तरह अपना पद छोड़कर विराट कोहली की राह पर चल सकते हैं। बाबर विराट कोहली की तरह व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं।’

बाबर को कर रहे ट्रोल

इस पोस्ट के बाद भारतीय लोग बाबर को ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबर बिना विराट के कुछ नहीं सकते। वहीं कुछ ने लिखा कि विराट कोहली बाबर की तरह कभी दोबारा कप्तानी नहीं लेते। लोगो का यह भी कहना है कि बाबर आजम विराट कोहली जैसा कभी नहीं बन सकते।

बाबर ने नहीं बताया मैनेजमेंट को कब सुनाया फैसला

बाबर ने सोशल मीडिया पोस्ट में हालांकि यह नहीं बताया कि उन्होंने बोर्ड और टीम प्रबंधन को अपने पद छोड़ने के फैसले के बारे में कब सूचित किया था। इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह अब अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर लगाना चाहते हैं। बाबर ने कहा, ‘‘मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को इस बारे में अवगत करा दिया था और इसे तभी से प्रभावी माना जाएगा।’’

बाबर की कप्तानी में अच्छा नहीं था पाकिस्तान का प्रदर्शन

बाबर के नेतृत्व में पाकिस्तान ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। उनकी टीम अमेरिका और भारत से हार गई और इस तरह से सुपर आठ में जगह नहीं बना पाई थी।