भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (28 नवंबर) को अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कमान आयुष म्हात्रे के पास है। वहीं वैभव सूर्यवंशी भी टीम में हैं। अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह टूर्नामेंट 50 ओवरों के फॉर्मेट में होगा।

अंडर-19 एशिया कप 12 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इंडिया अंडर-19 टीम ग्रुप ए में है। उसके अलावा पाकिस्तान भी इस ग्रुप में है। इन दोनों के अलावा दो टीम ग्रुपें क्वालीफायर से जुड़ेंगी। इंडिया एंडर-19 को पहला मैच क्वालीफायर-1 से खेलना है। भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 दिसंबर को होगा।

किशन कुमार सिंह हो सकते हैं बाहर

इंडिया अंडर-19 टीम की बात करें तो 15 खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी किशन कुमार सिंह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते हुए बताया है कि किशन को फिट होने पर ही यूएई जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ियों का भी ऐलान हुआ है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल 

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।

रिजर्व खिलाड़ी

राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत।

अंडर-19 एशिया कप का शेड्यूल

दिनमैचस्टेडियम
12 दिसंबर (शुक्रवार)भारत बनाम क्वालीफायर-1आईसीसी एकेडमी
12 दिसंबर (शुक्रवार)पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-3द सेवंस
13 दिसंबर (शनिवार)अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेशआईसीसी एकेडमी
13 दिसंबर (शनिवार)श्रीलंका बनाम क्वालीफायर-2द सेवंस
14 दिसंबर (रविवार)भारत बनाम पाकिस्तानआईसीसी एकेडमी
14 दिसंबर (रविवार)क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर-3द सेवंंस
15 दिसंबर (सोमवार)अफगाानिस्तान बनाम श्रीलंकाआईसीसी एकेडमी
15 दिसंबर (सोमवार)बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर2द सेवंस
16 दिसंबर (मंगलवार)पाकिस्ताान बनाम क्वालीफायर1आईसीसी एकेडमी
16 दिसंबर (मंगलवार)भारत बनाम क्वालीफायर-1द सेवंस
17 दिसंबर (बुधवार)बांंग्लादेश बनाम श्रीलंकाआईसीसी एकेडमी
17 दिसंबर (बुधवार)अफगानिस्तान बनाम क्वालीफाय-2द सेवंस
19 दिसंबर (शुक्रवार)सेमीफाइनल 1 (ए1 बनाम बी2)आईसीसी एकेडमी
19 दिसंबर (शुक्रवार)सेमीफाइनल 2 (बी1 बनाम ए2)द सेवंस
21 दिसंबर (रविवार)फाइनलआईसीसी एकेडमी