India U19 vs Pakistan U19 (IND vs PAK U19) World Cup 2020 Match Date, Timings, Squad, Players List: भारत अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 वर्ल्ड का सेमीफाइनल मैच 4 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 1.30 से शुरू होगा। भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

साउथ अफ्रीका में हो रहे इस महासमर के लिए दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था। दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है।

भारत की मजबूती की बात करें तो कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह शानदार लय में हैं तो वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी में भी धार देखने को मिल रही है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

वेदर रिपोर्टः इस महामुकाबले में अगर मौसम के मिजाज को देखें तो मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। पूरे दिन मैदान के ऊपर काले बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो 50 प्रतिशत उम्मीद है कि बारिश इस मैदान पर हो सकती है। वहीं, पिच रिपोर्ट की मानें तो जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे फायदा मिलेगा। बाद में इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। इस पिच पर औसत स्कोर 247 रन है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

भारत अंडर-19 – यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (C), ध्रुव जुरेल (WK), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।

पाकिस्तान अंडर-19 – हैदर अली, मुहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर (C & WK), फहद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद अमीर खान।