India U19 vs Pakistan U19: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2023 में इंडिया अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस मैच में भारत के बल्लेबाज सचिन दास, आदर्श सिंह और टीम के कप्तान उदय सहारन ने टीम के लिए अहम अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा सफल नहीं हो पाए। इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की और सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद जीशान रहे।

सचिन दास ने खेली सबसे तेज पारी

इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी आए। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 39 रन की ही साझेदारी हो पाई और अर्शिन 24 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उनके ओपनिंग पार्टनर आदर्श ने 81 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से पूरे धैर्य के साथ खेलते हुए 62 रन की पारी खेली। इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रुद्र पटेल ने सिर्फ एक रन की ही पारी खेली और आउट हो गए, लेकिन चौथे नंबर पर खेलने आए कप्तान उदय ने संभलकर खेलते हुए 98 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में भारत के विकेट नियमित अंतराल पर गिराते रहे और भारतीय बल्लेबाज उनके सामने थोड़े से बेबस तो नजर आए, लेकिन टीम की बल्लेबाजी में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सचिन दास ने जान डाल दी और बेहद तेज गति से रन बनाते हुए नजर आए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए और 138.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 42 गेंदोें पर ही 58 रन बना डाले और मो. जीशान ने उन्हें आउट कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मो. जीशान रहे जिन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। जीशान के अलावा आमिर हसन और उबैद शाह ने भी दो-दो विकेट हासिल किए जबकि अराफात मिन्हास को एक विकेट मिला।