Ind vs Pak: एसीसी अंडर-19 एशिया कप का रोमांच चल रहा है। ऐसे में आज यानी कि 7 सितंबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। इस अभियान की शुरुआत इंडिया अंडर-19 की टीम ने शानदार अंदाज में की थी और नेपाल के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो उसके लिए इस सीरीज का सफर अच्छा नहीं रहा और उसे बारिश प्रभावित मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 85 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में एक तरफ जहां भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगा तो वहीं पाकिस्तान अंकतालिका में अपना खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

ये है दोनों टीमों की  प्लेइंग इलेवनः

इंडिया अंडर-19: स्वेद पारकर, अर्जुन आजाद, ध्रुव जुरेल , शशवत रावत, तिलक वर्मा, अथर्व अंकोलेकर, विद्याधर पाटिल, आकाश सिंह, करण लाल, सुशांत मिश्रा, वरुण लवांडे।

पाकिस्तान अंडर-19: मोहम्मद हारिस, हैदर अली, फहद मुनीर, रोहेल नजीर , आमिर अली, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, इरफान खान, अब्दुल बंगलाजई, अख्तर शाह, मोहम्मद आमिर।

Live Blog

Highlights

    09:40 (IST)07 Sep 2019
    भारत ने चुनी बल्लेबाजी

    इंडिया अंडर-19 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर पाकिस्तान के गेंदबाज किस रणनीति के तह गेंदबाजी करते हैं।

    09:29 (IST)07 Sep 2019
    थोड़ी देर में टॉस

    इस मुकाबले का टॉस अब से थोड़ी देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि दोनों टीमें किस ऱणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। 

    09:05 (IST)07 Sep 2019
    रोमांचक होगा मुकाबला

    भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी आपस में भिड़ती हैं तो उसका रोमांच अपने आप में यादगार होता है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

    08:30 (IST)07 Sep 2019
    ध्रुव पर रहेगी नजर

    इंडिया अंडर-19 की टीम के कप्तान ध्रुव से आज आतिशी पारी की उम्मीद होगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत हर हाल में जीत हासिल करके अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

    08:08 (IST)07 Sep 2019
    पाकिस्तान को मिली थी हार

    इस सफर में पाकिस्तान की बात करें तो उसका आगाज अच्छा नहीं रहा और उसे पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 85 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसकी नजर आज पहली जीत पर होगी।

    07:39 (IST)07 Sep 2019
    जीत से इंडिया ने किया था आगाज

    इस एशिया कप में इंडिया अंडर-19 की टीम ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया था। नेपाल के साथ खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। वो अपने इस सफर को जारी रखना चाहेंगे।