India U19 vs Australia U19 (ind vs aus) U19 World Cup 2024 Final Live Streaming Online: भारत के युवा क्रिकेटर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतकर रिकॉर्ड छठा आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम को ग्लोबल मंच पर रूला दिया था। वहीं इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। यह लगातार तीसरा आईसीसी फाइनल है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना होगा। उदय सहारन की अगुआई वाली टीम का आस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को हराकर खिताब जीतना सुखद होगा। यह दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं।
IND vs AUS U19 World Cup 2024 Online Live Streaming
भारत की अंडर-19 टीम ने 2016 के बाद सभी फाइनल खेले हैं जिसमें से उसने 2018 और 2022 चरण में खिताब जीते जबकि 2016 और 2020 में उसे हार मिली। विराट कोहली की टीम ने 2008 में ट्राफी जीती थी। अंडर-19 विश्व कप ने युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, कोहली, रविंद्र जड़ेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार क्रिकेटर दिये हैं।
कब, कहां और कैसे देखें मैच
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल 11 फरवरी 2024 को खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका बेनोनी में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल किस समय शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल किस चैनल देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल को लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क के चैनल्स पर हो रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को फैंस मोबाइल और लैपटॉप पर लाइव देखने के लिए हॉटस्टार ऐप पर जा सकते हैं।