India U19 vs Australia U19: इंडिया अंडर 19 टीम ने मोहम्मद अमान की कप्तानी में कमाल कर दिया और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी 7 रन से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए, लेकिन उनकी पारी बेकार चली गई और वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। आखिरी वनडे मैच जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का इस वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 324 रन बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 325 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को चेज करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 317 रन बनाए और उसे मैच में 7 रन से हार मिली। इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ओलिवर पीक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रुद्र पटेल और अमान ने लगाए अर्धशतक

भारत ने पहले खेलते हुए 324 रन का स्कोर बनाया और टीम को इस स्कोर तक ले जाने में सबसे बड़ी भूमिका रुद्र पटेल की रही जिन्होंने 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अमान ने एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 72 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। हरवंश सिंह ने टीम के लिए 46 रन की पारी खेली जबकि आखिरी वक्त पर हार्दिक राज ने 18 गेंदों पर 30 रन जबकि चेतन शर्मा ने 9 गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेली। ऐडन ओ कॉनर ने कंगारू टीम के लिए सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

स्टीवन होगन व ओलिवर पीक ने लगाए शतक

जीत के लिए मिले 325 रन का पीछा कंगारू टीम नहीं कर पाई हालांकि इस टीम के दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली। कप्तान ओलिवर पीक ने 115 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली जबकि स्टीवन होगन ने 84 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक राज ने 3 विकेट जबकि किरण चोरमले और युद्धजीत गुहा ने 2-2 विकेट लिए।