लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से रोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार का दर्द करने करने का मौका मिलेगा। गावस्कर ने रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि वे पिछले 6-8 महीनों से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। रोहित और विराट ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनों टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, इसके बाद भी टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई।

वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली ब्रेक पर हैं। दोनों साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। यह इनका आखिरी साउथ अफ्रीका दौरा भी हो सकता है। ऐसे में वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे। अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतती है तो वह इतिहास रच सकती है। 31 साल के इतिहास में वह कभी भी यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में गावस्कर ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की भूमिका टे्ट सीरीज में अहम होगी।

क्या कहा सुनील गावस्कर ने

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, ” रोहित शर्मा और विराट कोहली वास्तव में पिछले 6-8 महीनों से शीर्ष पर हैं। टेस्ट सीरीज में भारत के लिए रोहित अहम रहने वाले हैं। तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर अपने बाद आने वाले बल्लेबाजों के लिए प्लेटफॉर्म सेट करने में रोहित को बड़ी भूमिका निभानी होगी। ये रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की भरपाई करने का मौका है।”

जसप्रीत बुमराह उपकप्तान

रोहित शर्मा की अगुआई में टेस्ट सीरीज में 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इशान किशन और केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर चयन हुआ है। मोहम्मद शमी का भी चयन हुआ है। हालांकि, वह सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करता है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा।