इंग्लैंड के दौरे पर चल रही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। T20 और वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगी। लेकिन, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमरा के पहले तीन टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना बेहद कम है। ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के अनुसार, बुमरा अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं। जून में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच में बुमरा के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में कुलदीप यादव को टेस्ट मैच में पदार्पण का मौका मिल सकता है। इसके अलावा लंबे समय से चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में पहली बार मौका मिलने की उम्मीद है। बता दें कि शमी का इंग्लैंड टूर के लिए चयन होना था, लेकिन फिटनेस जांच के लिए किए जाने वाले यो-यो टेस्ट में विफल रहने के कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने हाल में ही बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में यो-यो टेस्ट पास किया, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया गया। ऐसे में पेस अटैक में वह भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ मिलकर गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

स्पिन अटैक पर भी रहेगी नजर: तेज गेंदबाजों के साथ ही टीम इंडिया को स्पीन अटैक से भी काफी उम्मीदें हैं। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव फिरकी गेंदबाजी को धार देंगे। मालूम हो कि कुलदीप ने 17 जुलाई को संपन्न वनडे सीरीज में लाजवाब गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग भी चिंता का बड़ा सबब है। रिद्धिमान सााह चोट से जूझ रहे हैं। आईपीएल के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी, जिससे वह अभी तक ठीक तरह से उबर नहीं सके हैं। इसलिए युवा ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली के लिए साहा की अनुपस्थिति में दिनेश कार्तिक विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे। पंत भारत की ओर से चार T20 मैच खेल चुके हैं।