India vs West Indies T20, ODI, Test 2019: वेस्टइंडीज दौरै के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस दौरे में भारत को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी। चुने गए खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत ने ही वेस्टइंडीज में मेजबान के खिलाफ टी-20 मैच खेला है। ओवरऑल बात करें तो अब तक टीम इंडिया के 24 खिलाड़ी वेस्टइंडीज में मेजबान के खिलाफ खेल चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ पाया है। दिनेश कार्तिक भारत के हाइएस्ट स्कोर रहे हैं। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज में उसके खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी।

मौजूदा टीम के सदस्यों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली हाइएस्ट स्कोरर हैं। उनका टी-20 में वेस्टइंडीज में मेजबान के खिलाफ हाइएस्ट स्कोर 39 रन है। दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं। पंत ने 2017 में 38 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में उसके खिलाफ किसी एक पारी में 26 रन से ज्यादा नहीं बना पाए हैं। शिखर धवन का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। उनका हाइएस्ट स्कोर 23 रन ही है। वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले रविंद्र जडेजा का बल्ला भी वेस्टइंडीज में खामोश रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज में मेजबान के खिलाफ अब तक 2 टी-20 मैच में कुल 18 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 13 रन (नाबाद) रहा है।

टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, राहुल चहर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, के खलील अहमद।

वेस्टइंडीज में मेजबान के खिलाफ टी-20 में दिनेश कार्तिक हैं भारत के हाइएस्ट स्कोर

खिलाड़ीमैचपारीनाबादरनहाइएस्ट स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट10050
दिनेश कार्तिक110484848165.5100
एस बद्रीनाथ110434343116.2100
विराट कोहली220533926.5155.8800
ऋषभ पंत110383838108.5700
सुरेश रैना220343217109.6700
महेंद्र सिंह धोनी220312915.5147.6100
पार्थिव पटेल11026262613000
रोहित शर्मा220312615.510000
शिखर धवन220282314121.7300
यूसुफ पठान</td>22132173220000
हरभजन सिंह2212915*29170.5800
गौतम गंभीर110151515107.1400
रविंद्र जडेजा2221813*128.5700
युवराज सिंह11012121285.7100
रविंचंद्रन अश्विन2111111*157.1400
मुरली विजय1107775000
केदार जाधव11044410000
जहीर खान11100*000
आशीष नेहरा110000000
कुलदीप यादव1
भुवनेश्वर कुमार1
प्रवीण कुमार1
मोहम्मद शमी1
मुनाफ पटेल1