India Tour of Bangladesh 2022: स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (IND vs BAN ODI Series) के लिए बुधवार को चुनी गई टीम से बाहर हो गए। जडेजा के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) भी पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो गए। इसके अलावा इंडिया ए (India A) के लिए भी टीम का चयन हुआ है। अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ishwaran) को कप्तान बनाया गया है। इसमें अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का चयन हुआ है।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अगस्त-सितंबर में एशिया कप (Asia Cup) के बाद घुटने की सर्जरी करवाई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए है। टीम में इन दोनों की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को शामिल किया गया है।

बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI Series) के लिए यश दयाल (Yash Dayal) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) और हरफनमौला शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को शामिल किया है। दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है, जबकि जडेजा अभी घुटने की चोट से नहीं उबर सके है। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम (BCCI Medical Team) की निगरानी में रहेंगे।’’

न्यूजीलैंड में 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI Series) के लिए कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) और शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को शुरू में टीम में नामित किया गया था। अब वे बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड दौरे (India Tour of New Zealand) की एकदिवसीय टीम (ODI Team) के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है।

भारत ए का बांग्लादेश दौरा (India A tour of Bangladesh)

बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ishwaran) कॉक्स बाजार में 29 नवंबर से शुरू होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए का नेतृत्व करेंगे। इस श्रृंखला का दूसरा चार दिवसीय मैच छह से नौ दिसंबर तक सिलहट में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम में शामिल चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव ए टीम के दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। इसका मकसद उन्हें टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास मुहैया करना है।

भारत का बांग्लादेश दौरा (India Tour of Bangladesh)

भारत को बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय (चार, सात और 10 दिसंबर)  और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी। टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम (Team India for New Zealand Tour)

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक।

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम (Team India for Bangladesh ODI)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम (India A Squad 1st Four Day Match )

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम (India A Squad 2nd Four Day Match)

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर)।