शुभमन गिल कुछ ही दिनों में बेंगलुरु में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान अस्वस्थ होने की खबरें हैं। उन्हें उत्तर क्षेत्र (North Zone) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उत्तर क्षेत्र की चयन समिति पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में 28 अगस्त से शुरू होने वाली अंतर-क्षेत्रीय टूर्नामेंट के लिए गिल की अनुपलब्धता की संभावना पर विचार कर रही थी। हालांकि, शुक्रवार (22 अगस्त) तक उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार फिजियो ने हाल ही में उनकी जांच की और लगभग 24 घंटे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मेडिकल रिपोर्ट सौंपी। वर्तमान में गिल (25) चंडीगढ़ में हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। बीसीसीआई और चयन समिति (राष्ट्रीय और क्षेत्रीय) के पदाधिकारियों ने गिल की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।

जब जसप्रीत बुमराह का अंडर-19 में नहीं हुआ चयन, एक्शन बदलने की आ गई थी नौबत; फिर पिज्जा-बर्गर छोड़ा

पूरी दलीप ट्रॉफी नहीं खेल पाते गिल

गिल वैसे भी पूरी दलीप ट्रॉफी नहीं खेल पाते। उन्हें 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से 15 सितंबर तक चलती है। ज्यादा से ज्यादा वह सिर्फ शुरुआती मैच के लिए ही उपलब्ध हो पाते। उत्तर क्षेत्र को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर क्वार्टर फाइनल में पूर्व क्षेत्र (Est Zone) से भिड़ना है।

शुभम रोहिल्ला लेंगे गिल की जगह

उत्तर क्षेत्र के चयनकर्ताओं ने गिल के टूर्नामेंट से बाहर रहने की स्थिति में उनकी जगह पर एक और खिलाड़ी की व्यवस्था पहले ही कर ली थी। शुभम रोहिल्ला को टीम की घोषणा के समय गिल की जगह चुना गया था। अंकित कुमार को उत्तर क्षेत्र की टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जिसका अर्थ है कि अब वह दलीप ट्रॉफी में क्षेत्र की कप्तानी करेंगे।

अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा केवल 1 मैच खेल पाएंगे

एशिया कप टीम में शामिल अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पहले मैच के बाद क्षेत्रीय टीम से अलग हो जाएंगे। अगर उत्तर क्षेत्र पहले मैच में जीत दर्ज करता है तो इन दोनों तेज गेंदबाजों के स्थान पर गुरनूर बरार और अनुज ठकराल को चुना गया है। पहला मैच नॉकआउट मैच है। उत्तर क्षेत्र की चयन समिति में चेतन शर्मा (हरियाणा), निखिल चोपड़ा (दिल्ली), अमित उनियाल (चंडीगढ़), मिथुन मिन्हास (जम्मू-कश्मीर और संयोजक), राज कुमार (सेवा) और मुकेश कुमार (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।